Payal Blessed With Twins: यूट्यूबर अरमान मलिक ने बहुत कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. उनकी दो पत्नियां हैं, जो एक साथ प्यार-मोहब्बत से एक ही घर में रहती हैं. अरमान की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका भी पॉपुलर हैं. दोनों एक जैसे कपड़े पहनती है और ये साथ में प्रेग्नेंट भी हुई थी. हालांकि कृतिका ने 15 दिन पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है. जिसका नाम सभी ने जैद रखा. अरमान अक्सर अपने यूट्यूब ब्लॉग में जैद के क्यूटनेस को दिखाते हैं. अब सब की नजर पायल पर टिकीं थी कि उनको क्या होगा. पायल और कृतिका ने कई ब्लॉग में कहा कि उन्हें बेटी चाहिए. ऐसे में फैंस के लिए खुशखबरी हैं, क्योंकि पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. अरमान मलिक ने इस गुडन्यूज को फैंस के सा थ शेयर किया है.
पायल ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया. जिसमें पायल बेड पर लेटी हुई है. वहीं कृतिका उनके पास बैठी है. साथ ही अरमान और उनका बड़ा बेटा चीकू साइड में खड़े हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए अरमान ने गुडन्यूज देते हुए लिखा, “आखिरकार पायल मां बन गई, गेस करिये?” यूट्यूबर ने अबतक ये खुलासा नहीं किया है कि पायल को दो लड़का हुआ है या दो लड़की. हालांकि फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. उनका कहना है कि जल्दी हमे फोटो दिखादे की क्या हुआ है.
फैंस कर रहे कमेंट
एक अन्य वीडियो में पूरे परिवार वालों को अस्पताल के गेट पर देखा गया और सभी एक-एक करके एक गाना गा रहे थे. जिसके बोल थे- खुशियां ही खुशियां देखो… चारों ओर फैली क्योंकि मेरे घर आ रहे नन्हे मेहमान. पायल के बेबी को लेकर एक यूजर ने लिखा, आप लोग को दो बेटियां चाहिए थी… हमे भी बताओं क्या हुआ है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, छोटे से वीडियो में ही रिवील कर दो…बेटी हुई है या बेटा हुआ…पायल के लिए काफी खुश हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”परिवार के सभी सदस्यों को बधाई जो भी हुआ हो बस दोनो बचे हमारी पायल स्वस्थ हो हमारी क्या चाहिए”.
आईवीएफ से पायल हुई थी प्रेग्नेंट
आपको बता दें कि पायल ने प्रेग्नेंसी आईवीएफ की मदद की है. कुछ दिक्कतों के कारण वह प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थी. हालांकि उनका एक बड़ा बेटा चिरायु है. जो सोशल मीडिया पर ब्लॉग्स बनाता है और काफी फेमस है. वहीं अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका को भी पायल अपनी बहन मानती हैं और काफी ज्यादा प्यार करती हैं. जैद का भी पायल काफी ख्याल रख रही है.