सीवान में हथियार बंद अपराधियों ने अर्चना ज्वेलर्स दुकान से की करोड़ों की लूट, विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान शहर के एक नामी गिरामी ज्वेलरी की दुकान में आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की शाम को अर्चना ज्वेलर्स से करोड़ों के जेवर व नगद लूट की घटना को अंजाम देने की खबर सुनते ही शहर के सभी दुकानो के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चार मोटरसाइकिल पर आठ सवार अपराधियों ने हेलमेट व मास्क पहने दुकान में घुस गए.इसके बाद हथियार के बल पर दुकानदार सुभाष प्रसाद को बंधक बनाकर दुकान में रखे करोड़ों के जेवर झोला में रख सभी अपराधी फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर जाते-जाते अपराधियों ने व्यवसायी सुभाष प्रसाद के पैर में गोली मार दी जिससे वे घायल हो गए एवं घायल
व्यवसायी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
लूट की घटना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है।अपराधियों के बढ़ते हौसले देखकर शासन प्रशासन पर से लोगो का विश्वास/भरोसा उठते जा रहा है.शहर के बीचोबीच से इतनी बड़ी लूट की घटना से अपराध मुक्त समाज निर्माण की बात पर सरकार पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।
यह भी पढ़े
वाराणसी में निर्लज्जता की सीमा हुई पार, क्या आरोपी बांट रहा मिठाई?
पीएचडी क्वालिफाई रंजीत यादव ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन
न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर जिंदगी चुनने का फैसला किया.