हथियारबंद अपराधियों ने किसान के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत.
ट्रेन की बोगी के गेट पर बैठकर मोबाइल चलाना पड़ा महंगा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के गया जिले में हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार को एक किसान की हत्या कर दी. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिसार पहाड़ के पास की है. बताया जाता है कि हथियारबंद अपराधियों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की.
सिर और सीने में मारी गोली
पुलिस के अनुसार हथियारबंद अपराधियों ने किसान को सिर और सीने में गोली मारी है. इसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान वेलहंटी गांव निवासी किशोरी यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज भेज दिया है. घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. परिजनों की माने तो भूमि विवाद को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
बेटी के ससुराल से आ रहे थे
घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया किशोरी ढिवर-सिमराही गांव स्थित अपनी बेटी के ससुराल से घर लौट रहे थे. इसी बीच, परोरिया बाजार से जैसे ही घर की ओर बढ़े बाइक सवार दो अपराधियों ने जबरन बाइक पर बैठा लिया और सीने और सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. गोली किसने मारी है इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अगर आप भी रेल यात्रा के दौरान ट्रेन की बोगी के दरवाजे पर बैठने की आदत रखते हैं तो ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो लड़के ट्रेन की बोगी के दरवाजे पर बैठकर खुली हवा का आनंद लेते हुए मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं. ट्रेन नदी के ऊपर बने पुल पर तेज रफ्तार से गुजर रही है और अचानक बाहर से किसी ने लड़के के मोबाइल को झपट्टा मारकर छीन लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को बिहार के बेगूसराय का बताया जा रहा है. एक ट्रेन नदी पर बने पुल के ऊपर से गुजर रही है. ट्रेन की रफ्तार काफी अधिक है. इस बीच गेट पर दो युवक बैठा दिख रहा है. उनमें एक युवक मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा था. नदी और प्रकृति की खूबसूरती को वह कैद करने का शौकीन रहा हो शायद, लेकिन उसे इस बात की भनक भी नहीं होगी कि उसके साथ अगले ही पल क्या होने वाला है.
युवक मोबाइल से रिकॉर्ड करता दिखता है और अगले ही पल वो हैरान रह जाता है जब पुल पर ही ट्रने के तेज रफ्तार के बाद भी किसी ने झपट्टा मारकर उसे फोन को छीन लिया. युवक अगले पल थोड़ी देर तो हैरान ही रह गया. ये सारा वाक्या एक व्यक्ति के मोबाइल में कैद हो गया. दरअसल, दूसरा कोई यात्री भी पीछे से नदी के उस दृश्य का वीडियो बना रहा था और संयोगवश मोबाइल छीनने का वाक्या उसके फोन में कैद हो गया.
वीडियो अंत में स्लो मोशन में भी है जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह से पुल पर पहले से ही घात लगाकर बैठे व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया. बेहद ही पेशेवर तरीके से उस तेज रफ्तार में भी उसने फोन को छीन लिया. इसके लिए वो एक हाथ से पुल के पाये को पकड़ा है तो दूसरी हाथ से फोन को छीनता है. बता दें कि ये घटना पहली नहीं है और केवल एक जगह की नहीं है. ट्रेन से सफर करने के दौरान लोगों को दरवाजे पर खड़े रहने या बैठने से परहेज करना चाहिए. कई तरह की वारदातें अक्सर होती रही हैं.
- यह भी पढ़े…..
- चुनाव आयोग की घोषणा, राष्ट्रपति चुनाव के लिये18 जुलाई को होगी वोटिंग.
- सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच की पूरी डिटेल क्या है?
- श्रीराम ने मिथिला में आयोजित सीता स्वयंवर में दिग्गजों का घमंड तोड़ा
- अल्पसंख्यको का हितैसी है नीतीश कुमार : सलीम परवेज