सैन्य अफसर के भाई ने दोस्त के साथ बनाई फर्जी एसटीएफ, वसूली करते हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उतर प्रदेश के बरेली में सेना के अफसर का भाई नकली एसटीएफ बनकर दोस्त के साथ वसूली कर रहा था। उसने अपनी स्कॉर्पियो पर एसटीएफ लिखवा लिया था। जानकारी पर एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गांधी उद्यान के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मुतैना स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ के एसआई राशिद अली होम गार्ड गिरिजेश पोसवाल, शिव ओम पाठक, संदीप कुमार, नितिन, कुलदीप कुमार व कमाण्डो खान के साथ कोतवाली क्षेत्र में गश्त पर थे।
गांधी उद्यान के पास मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नकली एसटीएफ बनकर लोगों से वसूली कर रहे है। उनकी स्कॉर्पियो पर एसटीएफ लिखा है।
मौके पर पहुंची टीम ने बिशारतगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिसौना निवासी शिवम शर्मा और हिमांशु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से प्लास्टिक की पिस्टल, दो आधार कार्ड, दो मोबाइल और 3100 रुपये बरामद हुए। आरोपी प्लास्टिक की पिस्टल दिखाकर लोगों को धमकाकर वसूली करते थे। टीम ने स्कॉपियो अपने कब्जे में ली। गाड़ी हिमांशु शर्मा की है। पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि उसका भाई रमाकांत शर्मा सेना में जेसीओ है। उसने अपनी स्कॉर्पियो पर एसटीएफ लिखवा लिया। वह नकली एसटीएफ अफसर बनकर घूमते थे। टीम ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े
2500 किलो टमाटर से लदा ट्रक हुआ हाइजैक,कैसे?
बिहार में सेना के रिटायर्ड जवान ने चलती ट्रेन से कूद कर मोबाइल बैग छीनकर भाग रहे लुटेरे को दबोचा
SDO ने रात में नवादा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, 2 प्राइवेट एंबुलेंस की जब्त
नालंदा में 40 फीट गड्ढे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, राहत –बचाव में जुटा प्रशासन
अमेरिका की तर्ज पर भारतीय सेना के लिए बनी नई यूनिफार्म
प्रवेश उत्सव को लेकर विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
ऑटो पलटने से भाजपा नेता की मां की मौत, परिजनों में छाया मातम
डुमरसन में दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक गंभीर रूप से हुआ घायल