सीवान में आर्मी के जवान को अपराधियों ने बाइक छिनने में असफल होने पर मारी गोली, चाकू से गोदकर किया घायल
लॉक डाउन में भी अपराधी बेलगाम,आमजन हलकान
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान, (बिहार )
सीवान जिले के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के कररुआं-खालिसपुर मार्ग पर अज्ञात अपराधियों द्वारा एक बाइक सवार से बाइक छिनने में असफल होने पर बाइक सवार को गोली मार दी गई,यहीं नही गोली मारने के बाद भी अपराधियों ने बाइक सवार से बाइक छिनने का प्रयास किया पर बाइक सवार के विरोध के बाद उस पर कई जगह चाकुओं से भी प्रहार किया,जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया।
गोली चलने की आवाज सुनकर तबतक आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे तब अपराधी बाइक छोड़ भाग खड़े हुए।स्थानीय लोगों ने आनन फानन में एक टेम्पों पर रखकर घायल बाइक सवार को सीवान भेजवाया और मुफ्फसिल थाने व समाजसेवी श्रीनिवास यादव को सूचित किया। घायल व्यक्ति आंदर थानाक्षेत्र के खेढ़ांय हाता निवासी कमल यादव जो आर्मी का रिटायर्ड जवान बताया जाता है ! जो अपने मित्र कररुआं निवासी विनोद सिंह से मिलने उनके घर जा रहा था, तभी कररुआं खालिसपुर के बीच अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया।
अभी पूरा देश कोरोना जैसी महामारी की विभीषिका झेल रहा है और चारों तरफ लॉक डाउन की वजह से नाकेबंदी की गई है फिर भी जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चले है कि उनमें पुलिस प्रशासन का खौफ ही खत्म हो गया है। अपराधी रोज ही किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे है पर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
क्या कहते है थानाध्यक्ष
मुफ्फसिल थाना प्रभारी ददन सिंह से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस घटना में पुरानी रंजिश की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है।पुलिस मौके वारदात पर गई थी और अपने सूत्रों से मामलें की तह में जाने का प्रयास कर रही है बहुत जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर मामलें का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
पुलिस ने 90 लीटर कच्चा स्प्रिट किया बरामद
ग्रामीण इलाकों में हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए बनेगा 30 बेड का कोविड केयर सेंटर
मुुख्यमंत्री ने की ‘मन की बात’, बोले, लॉकडाउन में हमनें किसी को नहीं छोड़ा उपेक्षित
पटना के निजी अस्पताल में महिला से दुष्कर्म का लगा था आरोप, इलाज के दौरान मौत के बाद बढ़ा विवाद
किशोरी के मुंह पर गमछा लपेट कर रहा था घिनौनी हरकत, छोटे-भाई बहन ने मचा दी शोर