आरोग्य भारती का वार्षिक सम्मेलन 27 अक्टूबर को, तैयारी की हुई समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
आरोग्य भारती उतर बिहार प्रांत के सीवान जिला का वार्षिक सम्मेलन सह आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2024 रविवार को किया जाएगा। यह कार्यक्रम सीवान नगर के सरस्वती शिशु मंदिर महावीरपुरम मकदुम सराय में दोपहर बजे से आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम को लेकर नगर के मालवीय नगर में कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार की शाम हुई। बैठक में वार्षिक सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई।
इस दौरान आरोग्य भारती के जिला सचिव अभिषेक कुमार नवीन ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन की तैयारी अंतिम रूप में चल रही है। यह कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासकि बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं। इस मौके पर प्रांतीय सदस्य मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में मोतिहारी से डा0 धनंजय श्रीवास्तव, प्रांतीय सह सचिव संजय कुमार सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष डा0 दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि वार्षिक सम्मेलन में स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ राष्ट्र विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें आम नागरिक, प्रबुद्ध, समाजसेवी, व्यवसायी सहित सभी सादर आमंत्रित है।
यह भी पढ़े
स्व. केदारनाथ पाण्डेय को समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त था : मुख्यमंत्री, बिहार
नौतन में आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया उदभेदन, 2 अपराधी को आभूषण के साथ किया गिरफ्तार
डीएम ने रघुनाथपुर में लगाया जनता दरबार, तीन प्रखंडों से आए फरियादियों की सुनी शिकायतें
अपराध को अंजाम देने से पहले 3 बदमाश गिरफ्तार , गया में पिस्टल समेत कई सामान बरामद
मोतिहारी में अपराध की साजिश कर रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, बोलेरो सहित देसी कट्टा-कारतूस जब्त
बिहटा में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद
नोबेल पुरस्कारों में भारत का निम्न प्रदर्शन क्यों है?
समाजवाद को आकार देने में भारतीय न्यायपालिका की क्या भूमिका है?