*एक हफ्ते में सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था करें दुरुस्त – डीएम*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा सोमवार को कैम्प कार्यालय पर बैठक में निर्देशित किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए एक सप्ताह में शहर तथा गांव के सभी सीएचसी एवं पीएचसी के साथ ही एडीशनल पीएचसी भवनों की मरम्मत व रंगाई पुताई करा कर मैनपावर व आवश्यक उपकरण सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाये।सभी स्वास्थ्य केंद्रों के मैन पावर/ स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की सूची तैयार कराने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनका नाम, मोबाइल नम्बर ,उनके उपलब्ध रहने का दिन व समय के विवरण की सूची स्वास्थ्य केंद्रों पर चस्पा कराया जायेगा। इसी प्रकार शहर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी सूची चस्पा करायी जायेगी। जो कर्मचारी जहां तैनात हैं उनकी स्थायी उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया ताकि जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों का इलाज वहीं किया जा सके उनको गांव से शहर की तरफ भागना न पड़े।नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों/ स्वास्थ्य केन्द्रों को क्लस्टर में बांट कर हर क्लस्टर में आशा, ए.एन.एम, आंगनबाड़ी की वार्डवार / क्षेत्रवार मोबाइल नंबर के साथ उन क्षेत्रों के लेखपाल, सचिव सफाईकर्मी की ड्यूटी लगाये जाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। इसके अलावा कहा कि अन्य प्रकार के वार्ड/ ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को चिन्हित कर समनवय के साथ ड्यूटी लगाई जाय।उन्होंने क्लस्टरवार वार्डों/ गांवों में मेडिकल किट का वितरण तथा पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन सेचुरेशन चेक करने लक्षण वाले एवं सम्भावित लोगों की सैम्पलिंग कराने सैम्पलिंग हेतु वाहन, लैब टेक्नीशियन के रोस्टर का निर्धारण किये जाने पर जोर दिया।जिलाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए पहले से सभी तैयारियां पूरी करायी जा रही हैं। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि किन केंद्रों पर कौन कौन से आवश्यक उपकरणों की आवश्यकता है और कौन कौन से उपकरण उपलब्ध हैं इसकी जांच करा कर सूचीबद्ध तैयार करायें।निगरानी समिति में 10-10 लोगों की टीम का पुनर्गठन कर उनके फोन नम्बर प्राप्त करना तथा उन्हें पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर आदि उपलब्ध कराते हुए उन्हें सभी कार्यों की ट्रेनिंग दिये जाने का प्लान तैयार करने का निर्देश जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान दिया।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि उक्त सभी तैयारियां, के लिए शहर में नगर आयुक्त, एडीएम सिटी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम के मार्ग दर्शन में कराया जायेगा। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम प्रशासन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में सभी तैयारियां ग्रामीण सीएचसी/पीएचसी अर्थात ग्रामीण क्षेत्रों में करायी जायेंगी। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा चार दिन का समय दिया गया है।बैठक में एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ, सम्बंधित एडीएम, एसडीएम सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।