महावीरी विद्यालय में सीवान संकुल की व्यवस्था बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में सीवान संकुल के सभी प्रधानाचार्यों की व्यवस्था बैठक सीवान विभाग के माननीय विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
इसमें विगत सत्र में विद्यालय की उपलब्धियों आदि की समीक्षा की गई तथा इस सत्र के लिए तैयार कार्य योजना के अनुरूप कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
ध्यातव्य है कि महावीरी विद्यालय के वित्त पोषण से बेहद पिछड़े इलाकों में कई संस्कार केंद्र चलाए जा रहे हैं। विभाग निरीक्षक ने विद्यालय व्यवस्था की प्रशंसा की तथा इसे और उन्नत बनाने के लिए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के माननीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे के साथ ही महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर छपरा , सरस्वती विद्या मंदिर महाराजगंज आदि विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी इस बैठक में शामिल हुए।
विद्यालय के प्राचार्य वाणी कांत झा ने विभाग निरीक्षक महोदय सहित सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़े
जंग समाधान नहीं सिर्फ बरबादी का आधार!
राष्ट्र सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है : कुलपति
पड़ोसी के घर टीवी देखने गई बेटी को, गुस्साई मां ने पहले पीटा फिर गला दबा दिया
सुहागरात पर पति से नई नवेली दुल्हन बोली कमरे से बाहर चले जाओं, मैं किसी और की हूं, पति हैरान…
पटना मे सिवान ब्लड डोनर क्लब को रक्तदान ल सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला सम्मान
सीवान में युवक का हाथ पैर रस्सी से गले को गमछे से बांधकर कर जमकर पीटा, मरा समझ नंगा कर फेका