गया में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार:टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में नाम, डेढ़ साल पहले गोली मारकर हत्या भी की थी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल 50 हजार का इनामी कुख्यात रंजन कुमार दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गया वांटेड अपराधी लूट, हत्या और डकैती जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहा था। इस बात की पुष्टि सिटी एसपी रामानंद कौशल ने की है।उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने रंजन दास को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई थी। टीम तकनीकी और पारंपरिक तरीकों से जानकारी जुटाई जा रही थी।
इसी दौरान सूचना मिली कि गुरुआ थाना क्षेत्र के लॉर्ड बुद्धा स्कूल के पास रंजन कुमार दास मौजूद है। सत्यापन के बाद पुलिस मौके पहुंची। रंजन पुलिस को देखकर भागने लगा, पर सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया। हत्या मामले में मुख्य अपराधी था बताया कि गुरुआ थाना के अमरसी निवासी सुरेश दास का बेटा रंजन कुमार दास के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
18 अगस्त 2024 को उसने पुल निर्माण कार्य में बाधा डालते हुए मजदूरों से रंगदारी मांगी थी।विरोध करने पर मारपीट और फायरिंग की थी। इस मामले में गुरुआ थाना में कांड संख्या 271/24 दर्ज है। 27 सितंबर 2023 को रंजन ने एक व्यक्ति को जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के तहत आमस थाना में कांड संख्या 341/23 दर्ज है। एसपी सिटी ने बताया कि हत्या मामले में पहले से ही 7 अभियुक्त पकड़े जा चुके हैं। रंजन इन मामलों में मुख्य भूमिका निभा रहा था और गिरफ्तारी के डर से वह फरार था।
यह भी पढ़े
अमेरिका के राष्ट्रपति के कार पर केमिकल अटैक का नहीं होता असर
बिहार के भागलपुर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई तेज
विश्व पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए सतर्कता आवश्यक – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
दही गोप हत्या मामले में 2 लाइनर अरेस्ट, पिता की हत्या के शक में राहुल जेनरेटर ने रची थी साजिश
सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?
डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..
20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म
कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा था ? पढ़े