भोजपुर में नए SP का आगमन : ट्रेन से उतर विनय तिवारी ने सबको चौकाया
सुशांत सिंह हत्या केश में मुंबई में BMC द्वारा कवरन्टीन किये जाने से आये थे सुर्खियों में
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, भोजपुर आरा( बिहार )
काफी दिनों की लंबी छुट्टी के बाद भोजपुर के नए एसपी विनय तिवारी आज थोड़ी देर पहले आरा पहुंच गए। नए एसपी विनय तिवारी को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि कब ज्वाइन करेंगे। अपनी तेज तरार काबिलियत के बल पर बिहार से लेकर मुंबई तक पहचान बनाने वाले भोजपुर के नए एसपी विनय तिवारी बिना किसी को बताए आज ट्रेन से आरा पहुंचे।
इसके बाद सीधे वह सर्किट हाउस गए.जहां कुछ ही देर में महामहिम राज्यपाल से मीटिंग करेंगे. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सुर्खियों में आए एसपी विनय तिवारी पटना मध्य की कमान संभाल रहे थे. कुछ दिनों से छुट्टी पर थे .एसपी राकेश दुबे को मुख्यालय बुलाए जाने के बाद उनकी पोस्टिंग आरा मे कर दी गई है। एसपी विनय तिवारी काफी कड़क अफसर माने जाते हैं.अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वह बड़े कदम उठाते है. आज आरा रेलवे स्टेशन से उतर कर सीधे ऑफिस गए जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।
जनवरी 2020 मे स्टूडेंट को अपहरणकर्ताओं से मुक्ति दिलाने के लिए चर्चित रहे
तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी ने जनवरी 2020 में पटना से पाटलिपुत्र कॉलोनी से किडनैप स्टूडेंट को महज 48 घंटे के भीतर छुड़ा लिया था।
शराब को लेकर काफी सख्त है विनय तिवारी, मुंशी को भेजा था जेल
शराब और शराबी दोनों को पसंद नहीं करने वाले विनय तिवारी ने अपने कार्यकाल में पाटलिपुत्र थाना के मुंशी अरविंद पांडेय को अहले सुबह 3 बजे छापेमारी कर धर दबोचा. एक महिला से बदतमीजी करने की शिकायत मिली थी.
मुंबई जांच में काफी सुर्खियों में आए थे
मुंबई में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत मामले में छानबीन के लिए भेजा था. लेकिन वहां कि मुंबई पुलिस ने सहयोग नहीं कर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया. पूरे देश ने इस मामले में मुंबई पुलिस की करतूत देखा था
यह भी पढ़े
बिहार में फिर सक्रिये हुआ मानसून अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की बनी रहेगी संभावना
शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण बकरीद मनाने की अपील
बिहार के गोपालगंज से भी उडान भरेगा हवाई जहाज, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी.
राष्ट्रीय संसेवक संघ द्वारा गुरूदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित