सीवान में युवक की हत्या पर आगजनी…लोगों का फूटा गुस्सा

सीवान में युवक की हत्या पर आगजनी…लोगों का फूटा गुस्सा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

फाइनेंस कर्मी को मारी थी गोली, 2 घंटे तक किया सड़क जाम

हत्या के विरोध में लोगों ने आगजनी की।

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान में एक फाइनेंस कर्मी की हत्या के खिलाफ आक्रोशित शहरवासी ने गत दिवस की रात 11.30 बजे तक सदर अस्पताल के सामने आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगाए।लोगों ने आरोप लगाया कि आए दिन शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

गुरुवार को सुबह में ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूर्दीपुर में अपराधियों ने एक मवेशी व्यवसायी को गोली मार दी थी। 12 घंटा के अंदर ही गोरेयाकोठी के सैदपुरा में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। फाइनेंस कर्मी सीवान के नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर का रहने वाला जीवन सिंह का पुत्र आकाश कुमार सिंह है।

आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए अस्पताल रोड को जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। 24 घंटा के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग पर लोग अड़े रहे। इसके साथ ही एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।

ग्रामीणों के हंगामा के बीच सीवान सदर के एसडीपीओ फिरोज आलम और सदर एसडीएम सुनील कुमार पहुंचे। आक्रोशित लोगो को काफी समझाने के बाद लोगो ने जाम हटाया। सुनील कुमार में कहा की पुलिस अपराधियों को पहचान करने में जुटी है। जल्दी ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।बताया जा रहा है की आकाश के भाई की भी वर्ष 2011 में नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। उसके घर में अकेले उसकी मां है और उसका छोटा भाई दिल्ली में रहता है।

यह भी पढ़े

पूर्णिया पुलिस ने ओडिशा गैंग के सदस्‍यों समेत 14 बदमाश पकड़े, इनके अपराधों से परेशान थे लोग

सीवान के गीतकार मोतीलाल मंजुल के नमन बा

भाषा मात्र सम्प्रेषण ना ह , भाषा इतिहास ह वर्तमान ह भविष्य ह ।

नेपाल और चीन की निकटता भारत के लिए कितना नुकसानदायक है?

महिला आरक्षण विधेयक, 2023 में परिसीमन संबंधी क्या चिंताएँ व्यक्त की गई है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!