Breaking

अरवल पुलिस ने ट्रक पर लोड 540 किलो गांजा किया बरामद 

अरवल पुलिस ने ट्रक पर लोड 540 किलो गांजा किया बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मौके से खलासी और लाइनर को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के अरवल  पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में सोमवार की रात्रि में कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार द्वारा एन०एच०-139 पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक छः चक्का का ट्रक औरंगाबाद के तरफ से आते हुए दिखाई दिया।

शक के आधार पर वाहन को कलेर थाना द्वारा रोका गया। तभी पुलिस को देखकर वाहन चालक गाड़ी को तेजी से भगाने लगा।हालाँकि पुलिस द्वारा पीछा कर उसे कलेर बाजार के पास उसे पकड़ लिया गया, परन्तु अंधेरे का फायदा उनकर वाहन चालक भागने में सफल रहा। उक्त वाहन का विधिवत जांच के उपरांत पाया गया कि गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा लदा हुआ है। इस संबंध में कलेर थाना काण्ड सं० 131/24, दिनांक 08.10.2024 दर्ज किया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि अरवल पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की जा रही है। उसी क्रम में एनएच 139 पर कलेर पुलिस द्वारा कल रात में वाहनों की जांच की जा रही थी।इसी क्रम में विभिन्न वाहनों की जांच में हरियाणा नंबर का एक ट्रक पकड़ा गया था। जिसमें 540 किलो गांजा बरामद हुई थी। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि अंतरराज्यीय गिरोह है जो बिहार में सप्लाई के लिए लाया है। यह उड़ीसा से गांजा लाकर पूर्णिया सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था।

गाड़ी के उपचालक एवं लाईनर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बरामदगी 06 चक्का का एक ट्रक जिसका रजि० HR67E 5642 है, दो मोबाईल एवं एक ए०टी०एम० कार्ड तथा एक जीपीएस बरामद किया गया है।गिरफ्तार उपचालक विजय राय, उम्र-करीब 32 वर्ष, पिता रामबली राय, सा०-सैदाबाद दियर, थाना-राघोपुर, जिला-वैशाली एवं लाईनर मनीष कुमार, उम्र-करीब 20 वर्ष, पिता-गया राय, सा०-रामपुर, थाना-राघोपुर, जिला-वैशाली का रहने वाला बताया जाता है। इस छापेमारी दल में कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ,सं० अ० नि० हरेंद्र राम ,कलेर थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

यह भी पढ़े

दरभंगा में लूट की योजना बना रहे 2 अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा में लूट की योजना बना रहे 2 अपराधी गिरफ्तार

बड़ी घटना की साजिश कर रहे 3 बदमाश गिरफ्तार:मधेपुरा में रेलवे रैक प्वाइंट से हुई गिरफ्तारी

पटना पुलिस ने मधेपुरा से अपहृत दो युवकों को किया बरामद, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

गया में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार CRPF के 2 जवानों की हत्या का था आरोपी, 12 सालों से चल रहा था फरार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!