अरवल के PWD SDO को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जहानाबादः बिहार में एक बार फिर अधिकारी अपराधियों का निशाना बना है. जहानाबाद में पटना-गया सड़क मार्ग पर नौरू मई गुमटी के समीप अपराधियों ने अरवल जिले के भवन निर्माण विभाग के एसडीओ को गोली मार दी. वो अरवल से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से अपने घर पलैया लौट रहे थे. घायल युवक के पिता पंपी शर्मा ‘हम’ के नेता हैं और जीतन मांझी के करीब माने जाते हैं. जिले के बड़े उद्योगपतियों में उनका नाम आता है.
क्यों मारी गोलीः
घायल एसडीओ का नाम कुमुद रंजन कुमार उर्फ भोला जी बताया जाता है. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलैया गांव का रहनेवाले हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एसडीओ जैसे ही नौरू गुमटी के समीप पहुंचे, वहां पहले से अपराधी लूट पाट कर रहे थे. इनसे भी मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. कुमुद रंजन को तीन गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. अपराधी उनकी बाइक व अन्य सामान लेकर फरार हो गये.
टेंपो चालक ने पहुंचाया अस्पतालः
बताया जाता है कि तभी एक टेंपो उस रास्ते से गुजर रहा था. घायल एसडीओ ने आवाज देकर टेंपो को रुकवाया. टेम्पो चालक से इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को कहा. टेंपो चालक ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
यह भी पढ़े
पटना में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े तीन TOP 10 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद
बक्शीश बॉय को पैर में गोली मारकर कंपनी का सामान लूट लिया गया
प्रधानमंत्री युवा ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित