Breaking

एनसीबी के सामने फिर आर्यन खान,पूछताछ जारी.

एनसीबी के सामने फिर आर्यन खान,पूछताछ जारी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आर्यन खान को ड्रग्स आन क्रूज मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के अनुसार, आर्यन खान को रविवार छह बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है लेकिन यह जानकारी सामने आ रही है कि आर्यन खान आज एनसीबी के सामने पेश नहीं होंगे। एनसीबी पहले ही मामले के संबंध में पूछताछ के लिए अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार को तलब कर चुकी है। दोनों रविवार को एनसीबी आफिस पहुंचे हैं। यह जानकारी केंद्रीय कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी ने दी है।

ज्ञात हो कि बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में जेल से जमानत पर बाहर आ गए हैं। पिछले महीने एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लंबी कानून लड़ाई के बाद आर्यन खान को 28 अक्टूबर को बाम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।

आर्यन खान का मामला है अपहरण और फिरौती से जुड़ा

उधर, एक बार आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि ड्रग्‍स मामले में आरोपी बनाए गए बालीवुड अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान ने क्रुज पार्टी में शामिल होने के लिए टिकट नहीं खरीदा था। उन्‍होंने कहा है कि आर्यन खान को प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचर वाला उसको वहां पर लेकर गए गए थे। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि इस सभी के पीछे यही दोनों है। ये मामला पूरी तरह से अपहरण और फिरौती से जुड़ा है। नवाब मलीक ने ये भी आरोप लगाया कि मोहित और कंबोज इसके मास्‍टरमाइंट हैं जो समीर वानखेड़े के पार्टनर हैं। वानखेड़े ने ही इस मामले में फिरौती की मांग की थी।

एनसीबी ने किया पलटवार

नवाब मलिक की ओर से एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीते साल दुबई और मालदीव में होने और फिर भाजपा नेता मोहित कंबोज से साठगांठ के दावों के बाद अब एनसीबी ने पलटवार किया है। एनसीबी ने नवाब मलिक के आरोपों को साबित करने के लिए सबूत मांगे हैं। ज्ञात हो कि रविवार को एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोप लगाया था। इस पर एनसीबी ने कहा कि आरोप लगाने की बजाय मलिक कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटा रहे हैं।

आर्यन खान को फंसाने के लिए बड़ा गेम प्लान

आर्यन खान ड्रग्स केस में एक और गवाह सामने आया है। विजय पगारे नाम के गवाह ने मुंबई पुलिस की एसआइटी को बयान दर्ज कराया है। विजय पगारे ने दावा किया है कि इस मामले में आर्यन खान को फंसाया गया था और इससे पैसे कमाने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं, इस गवाह ने पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार तरीके से बताने के साथ कहा कि आर्यन खान को फंसाने के लिए बड़ा गेम प्लान किया गया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!