नोएडा से बृजेश का शव गांव पहुंचते हीं मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी श्रीकांत राय के तीस वर्षीय पुत्र बृजेश राय का शव बुधवार को दोपहर बाद जब एम्बुलेंस द्वारा नोएडा से उनके गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बूढ़ी मां मंजू देवी एवं रिटायर्ड इंजीनियर पिता श्रीकांत राय सहित सभी परिजन शव से लिपट-लिपटकर अचेत हो जा रहे थे। ज्ञात हो कि बृजेश राय की हत्या सोमवार की रात नोएडा के सेक्टर-39 स्थित गार्डेन गलैरिया रेस्टोरेंट में होटल के बाउंसरों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया, जब खाना के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। गम्भीर हालत में उसे नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपनी पत्नी पूजा देवी, पुत्र सार्थक(4वर्ष), पुत्री खुशी(3वर्ष) के साथ नोएडा में रहता था। वह एमबीए करके नोएडा में हीं नौकरी करता था। बताया जाता है कि वह सोमवार की रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। मृतक का बड़ा भाई शिवेश बेंगलुरू में वायु सेना में नौकरी करता है। घटना के बाद शिवेश नोएडा पहुंच अपने भाई के शव के साथ घर आया है। शव पहुंचने पर स्थानीय मुखिया मनमोहन मिश्र, अंगद मिश्र, राजू राय, सौरभ राय, कामेश्वर राय व अन्य ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए थे।
बृजेश की मौत से पूरे परिवार पर टूटा है दुख का पहाड़
बृजेश नोएडा स्थित एक कम्पनी जे एल एन फीनिक्स एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड में बतौर परचेज मैनेजर के पद पर चार माह पूर्व योगदान किया था । वह इससे पहले किसी कम्पनी में काम करता था । वह दो वर्ष पूर्व अपने दादा जी के देहांत होने पर घर आया था । यह जानकारी स्वजन
राजू राय ने दी ।
पत्नी पूजा की स्थित रो रो कर हो गया बुरा
पति के शव के साथ नोएडा से अपने ससुराल हसनपुरा पहुंचते ही पत्नी पूजा की दशा खराब हो गई । वह कभी पति के शव के साथ बिलाप करती तो कभी खुद से प्रश्न करती दिखती । उसे समझाने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा था । वह रोते रोते अपने छोटे छोटे बच्चो को कभी
निहारती तो कभी बूढ़े सास ससुर को । वह यही कहते सुनी गई कि अब क्या होगा ।
यह भी पढ़े
दाखिल खरिज होने में पांच माह लगने पर जांच अधिकारी ने जताया कार्य प्रणाली पर असंतोष
प्रारब्ध की बात, राघव की याद कर छलक आए श्री राजन जी महाराज के नयन
वरीय उप समाहर्ता ने पानापुर अंचल का किया जांच
बड़हरिया में अपराधियों ने बाइक छीनने की नाकाम कोशिश, मोबाइल और बाइक की चाबी छीनकर भागे
ससुराल वालों ने पत्नी की नहीं की विदाई तो जीजा साली को लेकर हो गया फरार
बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यो ने अबुधाबी के रोजेदार और जरुरतमंदो के बीच इफ्तार की सामग्री किया वितरण