कड़ाके की ठंड पड़ते ही पांच स्थानों पर जलाए गये अलाव
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार ):
पछुवा हवा की तेजी के कारण कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों की तन्द्रा टूट चुकी है। प्रखण्ड कार्यालय के पदाधिकारियों ने शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड के मद्देनजर प्रखंड के पांच स्थानों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया है ।
प्रखण्ड के झंझवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,महम्मदपुर मोड़,पुरानी बाजार,सिधवलिया स्वास्थ्य केंद्र सहित पांच स्थानों पर अंचल कार्यालय के द्वारा अलाव की ब्यवस्था की गई है ।
जिससे बजगर वासियों, ग्राहकों, रोगियों के एवं राहगीरों को काफी राहत मिली है। अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि अलाव जलाने का कार्य एक सप्ताह पूर्व से ही चल रहा है ।
आवश्यकता महसूस होगी तो अन्य ब्यस्त रहने वाले चौक बाजारों पर भी अलाव जलाया जाएगा।
यह भी पढ़े
पचरुखी प्रखंड में संविदाकर्मियों ने काला पट्टी बांधकर किया काम
हौसले का दूसरा नाम हेमू कालाणी, बचपन से मिले देशभक्ति के संस्कार.
कौड़िया गांव में बसन्तपुर के नाम से रेलवे स्टेशन होने से राजस्व गांव का अस्तित्व खतरे में
भगवान राम के बाद लंदन से लौट रही हैं बकरी के सिर वाली योगिनी देवी.
काजा के माइनस 20 तापमान में आइस रिंक पर हाकी के साथ प्रतिभा दिखा रहीं महिला खिलाड़ी.