ठेकेदार द्वारा मतपेटियों को दुरुस्त करने का काम शुरू होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
पंचायत चुनाव की तैयारी को ले प्रखंड प्रशासन गति देना प्रारंभ कर दिया है । राज्य निर्वाचन
आयोग के निर्देश के पालन करते हुए बी डी ओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ कुंदन ने
चुनाव के पूर्व की सभी तैयारियों के लिए काम करना शुरू कर दिया है । प्रखंड कार्यालय परिसर
में मतपेटियों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है । मंगलवार से सिंह ट्रेडर्स के कर्मियों एवं कारीगरों द्वारा मतपेटियों की मरम्मती तथा रंग रोगन का काम शुरू कर दिया गया है । बी डी ओ
डॉ कुंदन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंच एवं सरपंच पद का चुनाव बैलट पेपर से होगा । जिसके तैयारी को ले मतपेटियों को ठीक करने का काम शुरू हो गया है । उन्होंने बताया कि 280 पंच तथा 20 सरपंच पद का चुनाव में 286 मतदान केंद्रों पर मतपेटियों
की आवश्यकता होगी । प्रखंड प्रशासन के निगरानी में हो रही मतपेटियों के दुरुस्त करने के काम को देख संभावित प्रत्याशियों में सरगर्मी बढ़ गई है । पहले तो चुनाव को ले तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के सक्रियता से चुनाव को ले अब
संशय की स्थिति खत्म होती दिख रही है । ज्ञात हो कि प्रखंड में 20 पंचायत है । जिसमे 20 मुखिया , 20 सरपंच , 280 वार्ड , 280 पंच , 28 बी डी सी तथा 3 जिला परिषद सदस्य का चुनाव होना है । कुल 631 पदों के लिए डेढ़ लाख से अधिक वोटर मतदान करेंगे ।
यह भी पढ़े
चीन को भारत उसी की भाषा में जवाब मिलेगा,दक्षिण चीन सागर में युद्धपोत भेजेगा भारत.
प्लुरल्स की सरकार ही बिहार का गौरव वापस लाएगी : अनुपम सुमन
मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले की दो करोड़ 18 लाख की संपत्ति कुर्क
रेप पर राजनीति कर राहुल गांधी ने अपना स्तर बताया – सुशील कुमार मोदी