Breaking

शहीद जवान का शव छतीसगढ़ से पहुँचते ही गाँव मे गुंजा  भारत माता की जय

शहीद जवान का शव छतीसगढ़ से पहुँचते ही गाँव मे गुंजा  भारत माता की जय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीआरपीएफ जवानों ने दी सलामी

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

इसुआपुर के गलिमापुर गांव में अवकाश प्राप्त जवान के मुसाफिर सिंह पुत्र सीआरपीएफ के जवान मंतोष कुमार सिंह छतीसगढ़ में शुक्रवार की शाम एक दुर्घटना में शहीद हो गए । शनिवार के शाम शहीद का शव पहुँचते हजारो लोगो की भीड़ श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ी। घटना छतीसगढ़ के सुकुमा में डियूटी के दौरान वाहन के नीचे आने से बताया गया । शव को उनके साथी जवान बिटु तिवारी पटना तक लेकर आए वहां से सीआरपीएफ आरा की बटालियन तिरंगे में लपेट वाहन से गाँव लाए। मृतक अपने पीछे पत्नी चित्रलेखा देवी एवम पुत्र 14 वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह एवम पुत्री 8 वर्षीया पुत्री छबि कुमारी को छोड़ चल बसे हैं। वही पत्नी चित्रलेखा रोते रोते अचेतावस्था में हो जाती थी। तथा बच्चे को अपने पिता के लिये रो रोकर बुरा हाल था। वही मालूम हो कि मृतक अपने घर के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था। गलिमापुर निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक मुसाफिर सिंह ने अपने डियूटी अवधि में ही देश की सेवा करने के लिये अपने द्वितीय पुत्र मंतोष कुमार सिंह को सीआरपीएफ फोर्स में बहाली कराये थे। मेरा पुत्र भारत माता का पुत्र था और भारत माता की सेवा में शहीद हुआ है।जिसका नाम अमर रहेगा। पत्नी बच्चो संग गुजरात रहती थी सूचना मिलते ही रोते बिलखते शुक्रवार के देर रात घर पहुँची। डीएसपी मढौरा इंद्रजीत बैठा ,पुलिस इंसेक्टर सन्तोष कुमार, तरैया थानाध्यक्ष के साथ आरा से आई सीआरपीएफ बतालियन की टुकड़ी ने सलामी दी । मौके पर महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह, जिला पार्षद प्रियंका सिंह, युवराज सुधीर सिंह, पूर्व मुखिया महाराणा प्रताप सिंह , शिक्षक नेता अनिरुद्ध सिंह, मशरक जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह , जिला पार्षद प्रभावती देवी , श्रीराम सिंह , भागीरथ भिखारी , मुखिया गजेंद्र सिंह, राजबल्लम ठाकुर , सरपंच प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह , संजय कुमार सिंह, धीरज सिंह , डॉ पी के परमार , शैलेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि प्रमोद तिवारी लंकेश , जिला कोंग्रेश उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह सहित अन्य थे।

यह भी पढ़े

 बसंतपुर की खबरें ः  सड़क किनारे मिला बुजुर्ग महिला का शव , पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेजा

समाज सेवा से पेश की मिसाल: नबी आजाद की “वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान” ने खींची बदलाव की लकीर

निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!