Raghunathpur: शहीद रमाशंकर पटेल का भतीजा आर्मी ट्रेनिंग से लौटा घर हुआ भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मुरारपट्टी गांव निवासी राजेश पटेल व रीना देवी के पुत्र अभिषेक पटेल आर्मी की ट्रेनिंग पूरी करके छुट्टियों में घर को लौटे। अभिषेक पटेल के घर आने पर परिवार व समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। केसरंजन पटेल व फुलरंजन पटेल के पोते अभिषेक ने अपने गांव आने पर सबसे पहले अपने शहीद चाचा रामाशंकर पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको सैल्यूट किया। जिसके बाद अभिषेक के घर पहुंचने पर दादा-दादी ने फूल माला व आरती से उसका स्वागत किया। तो वही बड़े पापा सीताराम पटेल वह चाचा अजय पटेल ने हजारों आशीष से बख्शीश दी। अभिषेक का जन्म व पढ़ाई कोलकाता में हुई। अभिषेक तीन भाई व एक बहन है। अभिषेक के तीनो भाई क्रिकेट में रुचि रखते हैं व क्रिकेट खेलते हैं। बधाई व आशीर्वाद देने वालों में नरहन पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी फिरोज खान, डॉ अजय कुमार, अभिषेक सिंह, वीरेंद्र कुमार, जयराम चौधरी व विकाश पटेल सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
‘पत्थर’ में बदल रहा पांच महीने की मासूम का शरीर, 20 लाख में से किसी 1को होती है यह दुर्लभ बीमारी
नवजात बच्ची के पेट में पल रहा है जुड़वा भ्रूण, डॉक्टरों के सामने दुर्लभ केस
सीवान की निहारिका ने एलएलबी में प्राप्त किया स्वर्ण पदक