शव घर पहुंचते हीं परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन

शव घर पहुंचते हीं परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

हल्दिया से एम्बुलेंस से शव गाँव लाया गया

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान  (बिहार )

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खैरवां गाँव के युवक का शव पश्चिम बंगाल के हल्दिया से गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया । परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा । परिजनों के अनुशार मृतक उमेश मांझी को गांव के एक ब्यक्ती अपने साथ हल्दिया ले गया ।सोमवार को उसका शव रेलवे ट्रैक से जीआरपी ने बरामद किया ।उसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराकर उसके भाई को सौप दिया ।मृतक स्व कैलाश मांझी का 22 वर्षीय पुत्र उमेश पासवान था ।उसके शव को उसका भाई तथा गांव के ही रंजीत पटेल बुधवार को एंबुलेंस से लेकर गांव पहुंचा । परिजनों का आरोप है जिसने अपने साथ उसे हल्दिया ले जाने का काम किया वहीं बयक्ती उसके साथ अनहोनी कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था । माता रामकली कुँवर,भौजाई कुंती देवी आदि का कहना था कि पुरानी रंजिस का ये लोग बदला लिए है । सूचना पाकर ए एस आई सीपी पासवान मृतक के घर गए तथा घटना की जानकारी लिए ।उन्होंने उसे कोलकता ले गए युवक से भी पूछताछ की । परिजनों के अनुशार यह हत्या है दुर्घटना नही ।मृतक कुल ग्यारह भाईयों में सबसे छोटा था । उसकी शादी इसी साल छः जून को होनेवाली थी ।उसकी तीन बहने है तीनो का विवाह हो चुका है. मृतक ड्राइवर था । घटना को ले तनाव ब्याप्त है । तरह तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गई है । पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है ।

 

यह भी पढ़े

27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक?

भाई को बचाने में चार बहनें भी डूबीं, एक साथ पांच मौतों से पसरा मातम.

घर से उठाकर महिला से दरिंदगी,चार छात्रों ने किया गैंगरेप.

Leave a Reply

error: Content is protected !!