पट खुलते ही पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में उमड़ गयी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया बाजार के साथ ही ग्रामीण ग्रामीण अंचलों में दुर्गापूजा परवान पर है। सप्तमी के दिन शनिवार को बड़हरिया बाजार के अलावे ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों पर बनाए गए पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रों के बीच मां दुर्गा के पट खोल दिए गए। पट खुलते ही ही प्रखंड के मां दुर्गा के मंदिरों के साथ पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों के दर्शन के लिए पूजा पंडालों और देवी मंदिरों के आगे श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने माता के अलौकिक स्वरूप के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। देवी गीतों से बाजार और गांव गुलजार हो गए हैं। पंडालों की छटां देखते बन रही हैं। सभी आयोजक प्रशासन की गाइड लाइन का पालन किया गया है।
शारदीय नवरात्र शुरू होते ही पंडाल बनाने वाले समिति के लोग पंडाल की भव्यता देने में लगे हुए थे। प्रखंड में कुल 27 पूजा समितियां हैं जिन्होंने प्रशासन की अनुमति लेकर पूजा का आयोजन किया है। पूजा पंडालों में मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। जिनमें प्रखंड के चौकीहसन सलारगंज बाजार के काली स्थान स्थित चंद्रयान-3 की तरह बना पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूजा समितियों की मेहनत का रंग शनिवार शाम को श्रद्धालुओं के सामने आ गयी,जब पूजा पंडाल रंग-बिरंगी रोशनी में जगमगाने व दर्शकों को लुभाने लगे। सप्तमी को मां दुर्गा की प्रमिओं के पट पूजा-अर्चना के साथ खोल दिए गए।
पट खुलने के साथ ही माता के अलौकिक स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। बड़हरिया बाजार के थाना चौक दो पूजा पंडाल जामो चौक का पूजा पंडाल,जामो रोड और बड़हरिया पुरानी बाजार के पूजा-पंडालों की रौनक देखते ही बन रही है। इसके अलावा शिवधारी मोड़,ज्ञानी मोड़, कैलगढ़ बाजार, सदरपुर, कोइरीगांवा, कुवहीं, हरदोबारा,दीनदयालपुर, सलारगंज,फखरुद्दीनपुर आदि के पूजा-पंडालों में वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच मां दुर्गा के पट खोल दिए गए। पचरा और देवी गीतों से पूर भक्तिमय बन गया है। चारों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। वहीं यमुनागढ़ के ऐतिहासिक और पौराणिक गढ़देवी मंदिर के साथ ही हरदियां, सुंदरी,पहाड़पुर सहित अन्य देवी मंदिरों में जुटी श्रद्धालुओं और भक्तों की भारी भीड़ ने पूजा अर्चना की। इस दौरान पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय दिखा।
यह भी पढ़े
अपराधियों ने एक सवर्ण ब्यवसाई से पैसा व मोबाइल लुटा
माता बैष्णव देवी गुफा मंदिर परिसर में स्थापित माँ दुर्गा के पट खुलते ही भक्ति की उमरी भारी भीड़
भारत में नीली अर्थव्यवस्था का क्या महत्त्व है?
बीडीओ ने निर्माणाधीन कचरा प्रसंस्करण इकाई का किया निरीक्षण