बसंतपुर में बाजार खुलते ही लग गया महाजाम, परेशान रहे लोग
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर में बुधवार को लकडाउन में ढील के
साथ ही बसन्तपुर स्टेट हाई वे 73 पर कड़ी
धूप में महाजाम से लोग हलकान रहे ।सब्जी
मंडी के रोड के किनारे लगने से सड़क सिमट
गयी है। बाकि कसर फल और सब्जीवाले
सड़े गले फल व सब्जियां रोड पर फेंक देते
है । लगभग दो किलोमीटर में जाम
लगा हुआ था और बाहन वाले हॉर्न बजाते
रहे, एक घंटे बाद धीरे धीरे बाहन रेगते रहे ।
एक तो अतिक्रमन दूसरे किच्चर के बीच
सड़े गले फल, सब्जियों की ढेड़ तथा केले
के बडे बड़े डंठल रास्ते को और मुश्किल
बना दिया है । महराजगंज रोड, थाना रोड
स्टेट हाई वे 73 पर मिलते है, और चारो तरफ
से जाम लगने के कारण लोगो की परेशानी
बढ़ जाती है । कई बार सब्जी मंडी को महराजगंज
रोड या प्रखंड क्रीड़ा मैदान में स्थानांतरित किया
गया, लेकिन दुकानदार धीरे धीरे पुनः रोड पर
डेरा जमा लेते है । सूचना पाकर तीन पुलिस
वाले पहुंचे और जाम से निजात दिलाया ।
यह भी पढ़े
गोपालगंज की खबरें : तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
व्यापारियों के बीच मास्क का बितरण
दहेज के लालच में टाल रहे थे शादी, लड़की वालों ने दूल्हे को उठवा थाने में कराई शादी
35 साल की महिला ने नाबालिग का किया यौन शोषण, पति और सास-ससुर ने दी रेप केस की धमकी
मस्जिद में पानी लेने गई थी नाबालिग, मौलवी ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार