मानसून शुरू होते ही छपरा की जानकी सुदामा फाउंडेशन ने पेड़ लगाकर शुरू किया पर्यावरण बचाने की मुहिम
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत और चुनौती है। जल, जंगल और जमीन, जो कि मानव जीवन का आधार हैं, को बचाने के लिए स्वच्छता और वृक्षारोपण को लेकर समाज में जागरूकता जगानी ही होगी।
बीते कुछ दिनों में हमने देखा कि किस तरह अचानक से तापमान में वृद्धि हुई है जिससे मानव से लेकर जीव तक बेहाल और परेशान दिखे।
आपको बता दे कि जानकी सुदामा फाउंडेशन पर्यावरण को बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करते रहे हैं।
इसी कड़ी में फाउंडेशन के सदस्यों ने संस्था के संरक्षक अधिवक्ता रौशन के नेतृत्व में ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के संकल्प के साथ 200 वृक्ष रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसकी शुरुआत सोमवार को छपरा के बाजार समिति फोरलेन के पास किया गया।
इस दौरान फाउंडेशन के सदस्य सतीश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, सुमित कुमार, रवि कुमार, हरिनांदन, मिथुन सिंह, नन्हे सदस्य विवेक कुमार, पारस कुमार, उज्जवल कुमार व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
संरक्षक अधिवक्ता रौशन ने बताया कि भारत में वृक्षारोपण के लिए जून के अंत से लेकर सितंबर तक का समय सबसे मुफीद रहता है। उन्होंने कहा कि 200 वृक्षों को लगाने का लक्ष्य इसी सीजन में पूरा कर लिया जाएगा। न केवल वृक्षारोपण. बल्कि रोपने के बाद वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करने तक की जिम्मेदारी भी पूरी गंभीरता से उठाई जाएगी।
फाउन्डेशन के सदस्य सतीश ने बताया कि नीम, पीपल, बरगद, तुलसी समेत ऐसे वृक्षों की पौध रौपी जाएगी, जो पर्यावरण में अधिक मात्रा में ऑक्सीजन रिलीज करते हैं। इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए इनके चारों ओर लोहे की जाली लगाने और नियमित रूप से पानी देने की व्यवस्था भी बनाई जाएगी।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
प्रेमिका ने प्रेमि का काटा प्राइवेट पार्ट, शादी से इनकार किया प्रेमी, प्रेमिका ने उठाया यह कदम
सिसवन की खबरें : मूसलाधार बारिस जन जीवन प्रभावित, बिजली आपूर्ति बाधित
चौपाल लगाकर किसानों को कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी
मशरक की खबरें : बैक से रूपये निकाल जा रहे सेवानिवृत्त सेना के जवान से 22 हजार रखा छीना
उत्तरप्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, सत्तर से अधिक लोगों की मौत
चुनिंदा टिप्पणियों को हटाना तर्क से परे- राहुल गांधी