युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मचा कोहराम, पत्नी और मां बेसुध
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबारा गांव के विदेश जाने के लिए मेडिकल कराकर अपने घर बड़हरिया के हरदोबारा गांव लौट रहे युवक की बैशाखी मोड़ पर हुई मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया। ज्ञात हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबारा के स्व विश्वनाथ सिंह के पुत्र
बृजेश कुमार उर्फ भुटेली 21 वर्ष अपनी बाइक से अपने मित्र और हरदोबारा के अरवल साह के पुत्र अशोक साह 21 वर्ष के साथ सीवान से विदेश जाने के लिए मेडिकल कराकर बाइक से घर वापस लौट रहा था कि सीवान-तरवारा मुख्यमार्ग के बैशाखी मोड़ पर पटना जा रही बस ने कुचल दिया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके मित्र अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने सदर अस्पताल सीवान में इलाज के लिए भर्ती कराया।
ज्ञातव्य है कि बृजेश कुमार की शादी महज साल भर पहले हुई थी वही उनकी पत्नी सविता देवी गर्भवती है।जैसे ही ब्रजेश कुमार के सड़क हादसे में मौत की खबर आई। परिजनों के चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। बृजेश के पत्नी नवविवाहिता सविता देवी और बूढ़ी मां लाइची कुंवर
मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गई। जबकि बहने संजू देवी और मंजू देवी के जमीन पर लोट कर रोने से सबकी आंखे नम हो गईं। बृजेश कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके अन्य दो भाई सुरेश सिंह और शिवशंकर सिंह हैं। वहीं मृतक की बहन मंजू देवी, संजू, सुनैना देवी, सोनी देवी सहित पांच बहने हैं।
ग्रामीणों के अनुसार बृजेश को सीवान से पटना जाने वाली बस साने बिहार ने कुचल दिया। ग्रामीण गोरख सिंह, श्रीभगवान सिंह, मुना सिंह, अजय कुमार सहित अन्य ग्रामिणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए उचित मुआवजा की मांग करते हुए बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग की।
यह भी पढ़े
शीतकालीन ओलंपिक में रूस और यूक्रेन तनाव का साया.
सिधवलिया की खबरें ः 27 से दस लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में काला पट्टी बांध किया प्रदर्शन
कोरोना के कारण संक्षिप्त होगा श्रद्धांजलि समारोह
कोरोना के कारण संक्षिप्त होगा श्रद्धांजलि समारोह