वोटिंग खत्म होते ही समर्थकों व कार्यकर्ताओं में जीत-हार की चर्चाओं का बाजार तेज
* वोटिंग परसेंटेज पर चल रहा है सियासी गुणा- भाग
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुए तीन दिन बीत चुके हैं। लेकिन जीत-हार की चर्चा थम नहीं रही है।तमाम उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो चुकी है। लेकिन अब विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक और कार्यकर्ता जीत-हार को लेकर मंथन करने में लगे हैं। ऐसे तो यह मंथन मतदान खत्म होते ही देर शाम को शुरु हो गया था।
बताया जाता है कि दो उम्मीदवारों के कुछ मुखर समर्थक हैं जो डंके की चोट पर अपने उम्मीदवार के जीत जाने का दावा कर रहे हैं। उनके अपने दावें भी हैं और उस दावे को लेकर अपने तर्क हैं।वहीं कल तक के कुछ साइलेंट वोटर आज भी चुप्पी साधे हुए हैं। वे सभी की बातों में हां में हां मिलाते हैं। साइलेंट वोटर के चलते भी ऊहापोह की हालत बनी हुई है। उनका कहना है कि अब तो वोट पड़ चुका है व चार जून को नतीजा आ जायेगा। अब ख्याली पुलाव पकाने से क्या फायदे हैं।
हालांकि मतदान संपन्न होने के साथ ही सियासी गुणा-भाग का दौर शुरू हो गया है. आपसी संबंध मधुर बना रहना चाहिए। जीत-हार को लेकर मंथन व चर्चा लाजिमी है।ऐसे तो प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला तो चार जून को ही तय होना है, लेकिन सभी प्रत्याशियों के समर्थक व कार्यकर्ता जीत के अपने-अपने फार्मूलों पर चर्चा करने में जुट हैं. यहां टेम्पो,तीर और लालटेन के समर्थक व कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे-प्रतिदावे खूब कर रहे हैं।
बीच-बीच में एक और निर्दलीय प्रत्याशी की चर्चा हो जा रही है। इस बार चर्चाओं के केंद्र में हैं- वोटिंग परसेंटेज व वोटिंग पैटर्न। गत चुनाव से इस बार वोटिंग परसेंटेज थोड़ा कम रहा है,इसका एक महत्वपूर्ण कारण गर्मी भी हो सकती है।
सभी को युवा, महिला व मध्य वर्ग से ज्यादा उम्मीद है। सवर्ण वोटों के बिखराव की भी चर्चा हो रही है।ऐसे तो इस बार के चुनाव में एक नया समीकरण बनने व एक पुराना समीकरण बिखरने की खूब चर्चा रही है।वोट के हटने और सटने की बात भी हो रही है।बहरहाल, इस चुनावी चर्चा के तहत अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत-हार की चर्चाएं चार जून तक रहेंगी।
यह भी पढ़े
छपरा में घर से बुलाकर शख्स की गला रेतकर हत्या, नदी किनारे झाड़ी में मिला शव
विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बक्सर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है
चार जून को कइयों को मिर्गी आएगी, चटाचट चटाचट-जीतन राम मांझी
सिधवलिया की खबरें : लहसून लदी ट्रक में ट्रक के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता देने के लिए मुझे दें रिकार्ड वोट : रविशंकर प्रसाद