आसनसोल रेल नेपाल को हारकर पहुंचा सेमीफाइनल में
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान के बड़हरिया प्रखंड़ के ब्लॉक खेल मैदान में मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का ग्रुप बी का क्वार्टरफाइनल मैच आसनसोल रेल बनाम नेपाल के बीच खेला गया। जिसमें आसनसोल की टीम ने 3 -2 गोल दागकर मैच को जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष इरफान खान, लडू यादव, नेयाज अहमद, दाऊद खान, रहीमुद्दीन खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कर दोनों टीमों के खिलाड़ी को दिया गया। वही विनर गोल पर आसनसोल कब खिलाड़ी को दाऊद खान, बीरेंद्र साह, राजकिशोर यादव लडू यादव ने दिया। मुख्य निर्णायक में दिनेश सुमन, मो सलाम, संतोष पांडेय थे। ऑफिसियल गौतम सुब्रत थे।
मौके पर मो मोबिन अधिवक्ता, इरफान खान, हरेंद्र सिंह, नेयाज अहमद, एहतेशामूल हक, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, मुन्ना खान, फैशल अली, कैसर रजा, डिप्टी चैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, धर्मंनाथ सिंह, डब्लू खान, अली अकबर, मासूक खान, बिपिन शर्मा, सद्दाम खान, चुली खान,चुन्ना खान, सोना खान, कल्लू खान,अली असगर खान, बरिष्टर साह, रहमतुल्लाह अली थे। गुरुवार को मुम्बई बनाम दुर्गापुर रेल कोलकाता के बीच खेला जाएगा।
- यह भी पढ़े……………….
- AMU: कानून में किए गए संशोधन को सरकार कैसे कर सकती है अस्वीकार-सुप्रीम कोर्ट
- नीतीश ने PM मोदी की तारीफ… और ताकते रह गए ललन सिंह,क्यों?
- प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक मुझे…’-नीतीश कुमार