तेज आंधी तूफान में एस्बेस्टस का घर हुआ क्षति ग्रस्त पेड़ पौधा गिरे
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
तपती गर्मी के बीच अचानक गर्जन के साथ आई तेज हवा खूब वर्षा पानी ।जिससे तपती गर्मी से लोगो के बीच राहत मिली।वर्षा के साथ तेज हवा चल रही थी।बादल खूब गरज रहे थे लेकिन बिजली के गिरने की खबर नही मिली अमनौर कर्पूरी चौक के पास ठेला लगाकर लोग फल सब्जी की बिक्री करते है।
अचानक आई तेज आंधी पानी से लोगो के घरों पर लगा एस्बेस्टस टूटकर सड़को के बीच गिरने लगी।आस पास खड़े लोग बाल बाल बच्चे।लेकिन ठेला पर रखा फल सब्जी चारो तरफ बिखर गया।कई बड़े बड़े पेड़ पौधा के गिरने की सूचना है।
अमनौर बाजार में कई लोगो के घरों पर लगा एस्बेस्टस सड़को के बीच आ गिरा है।जिससे कई ठेल क्षति ग्रस्त हो गई।ठेला पर रखा फल से सड़क पट गया।ब्यवसाई बाल बाल बच्चे।अमनौर के फल बिक्रेताओं का कहना है कि आधी तूफान से लाखो की क्षति हुई है।अमनौर मढौरा पथ घण्टो बंद रहा।
हवा शांत होते ही आकाश साफ हो गई।लोग बाहर निकल अपने अपने दुकान ठेला के पास आ पहुँचे।लोग एस्बेस्टस हटाया इसके बाद फल सब्जी आदि हटाकर एकत्रित किया।
यह भी पढ़े
तेज प्रताप यादव ने आरजेडी नेता को मंच पर धक्का मारकर गिराया
गभिरार में जर्जर बिजली के तार बदलने को लेकर स्थानीय लोगो ने विभाग से की शिकायत
रघुनाथपुर में लड्डू से तौली गई NDA प्रत्याशी विजयलक्ष्मी
मोतिहारी : बिजधरी में प्रतिबंधित नौ किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार