आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले की तबीयत हुई खराब, दुबई के अस्पताल में चल रहा इलाज
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
जाने माने मशहुर सिंगर आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले अस्पताल में भर्ती हैं. कुछ दिन पहले दुबई में चक्कर आने की वजह से गिर गए थे. जमीन पर गिरने की वजह से उन्हें कुछ चोंट भी आईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पहले उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गय है. घटना के वक्त आशा भोसले दुबई में ही थीं. इस घटना से भोसले और मंगेशकर फैमिली दोनों ही विचलित हो गए हैं. वे दिन में कई बार दुबई फोन कर उनका हाल ले रहे हैं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बेटे आनंद भोसले के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से आशा भोसले ने दुबई में रहने का फैसला किया है और आनंद से मिलने के लिए अक्सर अस्पताल आती रहती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि आशा अब बेटे के पूरी तरह ठीक होने के बाद ही मुंबई लौटेंगी. हालांकि उन्हें अचानक ऐसा क्यों हुआ? इसकी वजह सामने नहीं आई है.
बता दें, आनंद भोसले, आशा भोसले (Asha Bhosle Son) के दूसरे बेटे हैं. आशा का एक और बेटा हेमंत भी था, जिसकी 2015 में कैंसर से जंग के दौरान निधन हो गया था. आशा की एक बेटी वर्षा भी थी, जिसकी 2012 में मृत्यु हो गई थी. ये सभी बच्चे गणपतराव भोसले और आशा के बच्चे थे. आशा की पहली शादी गणपतराव से हुई थी. दोनों की शादी 11 साल तक चली थी.
साल 1980 में आशा भोसले (Asha Bhosle Husband RD Burman) ने आरडी बर्मन से शादी की थी. शादी के बाद दोनों 14 साल तक साथ रहे और ये साथ आरडी बर्मन के निधन के चलते टूट गया. इस बीच, मंगेशकर फैमिली अभी भी लता मंगेशकर के खोने से उबर रहा है. इस साल फरवरी में महान सिंगर लता मंगेशकर का निधन हो गया. उन्हें इस साल जनवरी में कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालांकि, फरवरी में लता मंगेशकर की हालत बिगड़ गई, जिससे कई अंग खराब हो गए. 6 फरवरी को उनका निधन हो गया.
यह भी पढ़े
15 अप्रैल ? विश्व कला दिवस पर विशेष
गहरी नींद में सोए थे मालिक, 12 लाख लेकर भाग निकला नौकर
पत्नी ने 72 साल के पति की हत्या, 600 किमी दूर दामाद के साथ आकर जला दिया शव
मधेपुरा जिला के प्रखंडों में आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला