आशा कार्यकर्ताओं ने सी एच सी पर किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आहवान पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र पर आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जम कर नारेबाजी की । आशा कार्यकर्ता संघ
का नेतृत्व कर रही मालती कुंवर बताया कि विभाग सिर्फ काम लेता है । मानदेय भुगतान के नाम पर आवंटन नहीं मिलने का बहाना बना बिना मानदेय भुगतान किए काम ले रहा है । जो आशा कार्यकर्ताओं के साथ बेईमानी है । इस अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी को मांग पत्र दिया । आशा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन से अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया था । मालती कुंवर ने बताया कि अब प्रोत्साहन राशि नहीं बल्कि मानदेय राशि चाहिए । उन्होंने कहा कि एक हजार रुपया रुपया नहीं बल्कि इक्कीस हजार रुपया मानदेय चाहिए । प्रदर्शन करने वालो अनीता देवी , कमलावती देवी , सुनीता देवी ,
इंदु देवी , किरण देवी , मीणा देवी , कांति कुंवर , संजू देवी , संतोषी देवी , गीता देवी , बिंदु देवी ,
मीना देवी , आशा देवी आदि शामिल थी।
यह भी पढ़े
#मोतीहारी:-सुगौली नगर में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का निशान शोभा यात्रा का हुआ आयोजन
बैंकों का निजीकरण एकमात्र विकल्प नहीं है,कैसे?
मोतीहारी :- एईएस से जागरूकता के लिए चौपाल का आयोजन