मशरक में आशा कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्री मांगों को ले थाली बजा 28 वे दिन किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आशा कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 28 वे दिन 9 सूत्री मांगों को लेकर थाली बजा धरना-प्रदर्शन और सरकार का विरोध जताया। मौके पर सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद रही और थाली बजा विरोध जताया।
मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को समझना चाहा पर आशा कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से थाली बजा अपना विरोध जताया। आपकों बता दें कि आशा कार्यकर्ता अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 28 दिनों से हड़ताल पर है।
वे प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के मुख्य गेट पर बैठ इमरजेंसी छोड़ सारी सेवाएं ठप्प कर दी है। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इमरजेंसी छोड़ सारी सुविधाएं ठप्प पड़ी हुई है।
यह भी पढ़े
आन्दर प्रखण्ड मुख्यालय पर खेग्रामस ने पांच माँगों को लेकर किया प्रदर्शन
ये कानून दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है,कैसे?
मेरी माटी मेरा देश से आजादी के अमृत महोत्सव का होगा समापन,कैसे?
फर्जी राइस मिल-पता भी गलत’, करोड़ों के धान घोटाले में नीलामी एक्शन के बीच बड़ा खुलासा
पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया
स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन हेल्दी बेबी शो का आयोजन: