दरौली में आशा कार्यकर्ताओं ने दिया एकदिवसीय धरना
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार पप्पू , दरौली, सीवान (बिहार )
सात सूत्री मांगों को ले गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना धरना के बाद सात सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा गया। धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मालती राम ने कहा की सरकार आशा कार्यकर्ताओं के वाजिब मांगों को पुरा नहीं कर रही है। विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में भी धरना प्रदर्शन किया गया था। उस समय शीघ्र ही मांगों को पुरा करने का आश्वासन स्वास्थ विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिया गया था। लेकिन लंबे समय बीत जाने के बाद भी अबतक उन मांगों को पुरा करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई।
उनकी मागों में 21 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने, सरकारी कर्मचारी घोषित करने, कमीशनखोरी बंद करने, आशा कार्यकर्ताओं के लिए अलग आशा भवन का निर्माण करने आदि मांग शामिल है। संघ की प्रखंड अध्यक्ष सन्ध्या राय ने कहा कि अगर शीघ्र ही हमलोगों की सभी मांगों को पुरा नहीं किया गया तो आगे व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा । मौके पर सीमा देवी, प्रतिमा देवी, हिरामती देवी, ज्योति देवी, बिंदु देवी, शारदा देवी सहित काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता शामिल थीं।
यह भी पढ़े
भगवानपुर के अजय को मिला लोक गायन में भोजपुरी गौरव पुरस्कार
67 साल की उम्र में किया GATE क्वालीफाई,क्यों?
आधी रात को काट डाली अपनी ही पत्नी का प्राइवेट पार्ट,क्यों?
भाजपा मंडलों की बैठक में जिला परिषद प्रत्याशी उतारने पर हुई चर्चा
गणेश शंकर विद्यार्थी,हिंदी पत्रकारिता के कोहिनूर है.