मानदेय बृद्धि को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)
अपनी बिभिन्न मांगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के बिरुद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे आशा कार्यकर्ताओ ने सरकार व विभाग के प्रति काफी आक्रमक दिखे।केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही थी।
इनका कहना था कि आशा कार्यकर्ता काफी कम मानदेय पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र स्वास्थ्य से संबंधित सेवा देती रही है । कोरोना काल में जान हथेली पर रख कर काम किया इसके बावजूद उसके सरकार को हम आशा कार्यकर्ताओं की कोई फिक्र नहीं ।
पिछले हड़ताल के दौरान सरकार ने 15 सौ रूपये मानदेय देने की सहमति प्रदान की परन्तु अब तक सरकार ने एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी है नही सरकार ध्यान दे रही है। रोज सरकार पलट रही है ।
आखिर हम आशा कार्यकर्ताओं का क्या होगा? परिवार का भरन -पोषण भी कठिन हो गया है । जहां सरकार व विभाग को इससे कोई लेना -देने नहीं है ।
प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं में गीता देवी ,पार्वती देवी , चन्दा देवी , मिताली देवी , प्रियंका कुमारी , प्रतिमा देवी , शोभावदेवी, सुनीता देवी, वीणा देवी , मालती देवी , शांति देवी , रेणु देवी, मुन्नी देवी,निमिता सिंह , सुशीला देवी व कौशल्या देवी आदि सहित दर्जनों शामिल थी । अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन स्वास्थ्य प्रवंधक सुशील गौतम को दी।
यह भी पढ़े
छपरा में सड़क दुर्घटना में मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत
भगवान का नाम जीवन को धन्य कर देती है : मीरा देवी
बिहार में शराब की बड़ी खेप, एचपी गैस के 14 चक्के की टैंकर से हुआ बरामद
पूर्णिया में अपराधियों ने सोए हुए किसान को तीन टुकड़ों में काटा, निर्मम हत्या से दहशत में ग्रामीण
पूर्णिया में अपराधियों ने सोए हुए किसान को तीन टुकड़ों में काटा, निर्मम हत्या से दहशत में ग्रामीण
समारोह पूर्वक मनाई गई प्रसिद्ध गणितज्ञ एस के मिश्रा की जयंती
पति के साथ जा रही महिला की गोली मारकर हत्या, एक साल पूर्व हुआ था उसका अपहरण