मशरक सीएचसी में धरना-प्रदर्शन पर बैठीं आशा कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में लगाया ताला
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में 31 दिनों से धरना दे रहीं आशा कार्यकर्ताओं का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के कार्यालय में ही ताला लगा दिया और अपना विरोध दर्ज कराया। आपकों बता दें कि आशा कार्यकर्ता अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
उनके द्वारा इमरजेंसी छोड़ सभी तरह की सेवाएं ठप्प कर दी गई है। मामले में प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिससे अस्पताल की इमरजेंसी छोड़ सभी सेवाएं ठप्प पड़ी हुई है जिसकी जानकारी जिला स्तर के पदाधिकारी को दे दी गई है ।
वही उनके द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधक , निबंधन कार्यालय, टीकाकरण कक्ष और एकाउंटेंट के कार्यालय कक्ष में भी ताला लटका दिया गया है मामले में उन्होंने कहां कि उनकी जो भी मांगें हैं, उनके स्तर पर पूरी होने वाली नहीं हैं। वही उन्होंने विधिसम्मत कारवाई करने की बात बताई।
यह भी पढ़े
सड़क पर जलजमाव से हो रही परेशानी, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध
दो घंटे के भाषण में PM मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बोले-राहुल गाँधी
सिसवन की खबरें : कैसंर जांच शिविर लगा लोगों को किया गया जागरूक
हवाला कारोबारी गैंग का पर्दाफाश, 05 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 30000 रूपये बरामद
अज्ञात वाहन के धक्के से घायल साध्वी की इलाज के दाैरान मौत
बिहार : JDU पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के घर से निकला हथियारों का जखीरा, इलाके में फैली सनसनी
गया में भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो नक्सली प्रमोद मिश्रा गिरफ्तार, काफी समय से NIA के रडार पर था