भगवानपुर हाट में आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल जारी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार से स्वास्थ्य सेवा से अपने को अलग रखते हुए हड़ताल पर चली गई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर आशा कार्यकर्ता मालती कुंवर के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तथा अपनी मंगोके समर्थन में नारा लगाए । अध्यक्ष मालती कुंवर ने बताया कि संघ के आह्वान पर यह हड़ताल किया गया है ।
उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगो में उन्हें प्रोत्साहन राशि बल्कि मासिक मानदेय , प्रति माह दस हजार रुपया नियमित मानसिक मानदेय का भुगतान तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का दर्जा शामिल है । आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर चले जाने से प्रसव , टीकाकरण , कालाजार खोज , कुष्ठ मरीजों की पहचान सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ने की संभावना हो गई है ।
यह भी पढ़े
रसोई घरों में 24 घंटा गैस भी उपलब्ध रहेगी – सांसद रूढ़ी
मनरेगा पीओ ने रोजगार सेवकों के साथ किया बैठक
बुधवारी जांच में अधिकारी ने विद्यालय व्यवस्था के साथ बच्चों से पठन – पाठन की जानकारी लिया
नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष दिया धरना
सिसवन की खबरें : अंचल प्रधान सहायक की हुई विदाई
इनामी कुख्यात के बदले जमानत लेने पहुंचा पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार, पुलिस को थी दोनों की तलाश
औरंगाबाद में पुलिस ने की छापेमारी:साइबर कैफे से गांजा और दो पिस्टल बरामद, सीसीटीवी खंगाल रही टीम
शिक्षक नेता आनंद मिश्रा को पुलिस ने किया नजरबंद
अब थाने का नहीं लगाना होगा चक्कर:मुजफ्फरपुर में शिकायत के लिए जारी हुआ ई-मेल आईडी, सभी थाने से