सर्पदंश से आशा कार्यकर्ता की असामयिक मौत,स्वास्थ्यकर्मियों में शोक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बलहां अलीमर्दनपुर गांव के बिंदा साह की पत्नी आशा कार्यकर्ता चंद्रावती देवी की मौत मंगलवार की रात्रि में सर्पदंश से हो गई।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रात्रि में हैंडपंप पर पानी के लिए गई थी तभी सर्प ने डस लिया। इसकी सूचना रात्रि में ही परिजनों को दी।जिसपर इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहे थे ही कि रास्ते मे मौत हो गई।आशा की मौत की खबर मिलते ही इन्हें देखने वालों की घर पर भीड़ लग गयी।जिसमे पंचायत की सभी आशा व स्वास्थ्यकर्मी घर पर पहुच अंतिम दर्शन किए।सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय , प्रफुल्ल राज पांडेय ने परिजनों को सांत्वना दिए और विभागीय अधिकारियों से बात कर मुआवजा राशि को अविलंब परिजनों को उपलब्ध कराने की मांग की। आशा कार्यकर्ता के निधन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, डॉ आर के एन सहाय , डॉ प्रमेन्द्र कुमार सिंह , बीसीएम अनूप कुमार ठाकुर,उपेंद्र कुमार सिंह,गोलु कुमार, पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा,संजय प्रसाद सहित अन्य लोगों ने शोक ब्यक्त किया ।
यह भी पढ़े
महेन्द्रनाथ मंदिर में चढ़ाये गये बेलपदत्र, फूल से बनेगा कंपोस्ट खाद … डॉ अनुराधा रंजन
आंखों की रोशनी बढ़ाता है सौंफ, रोजाना ऐसे करें सेवन, तो नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरूरत!