यक्ष्मा दिवस मनाने के लिए आशाओं तथा स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को बीडीओ मनीषा प्रसाद तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर मनीष कुमार के अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की गई. वहाँ बैठक में 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाने को लेकर टीबी जैसे भयंकर रोग की रोक थाम एवं उससे सुरक्षा की विस्तार से बस सभी को जानकारी दिया गया. डाक्टर मनीष ने बताया कि सैकड़ों वर्ष पहले यह बीमारी लाईलाज थी. बाजारों में भरपूर दवा उपलब्ध नहीं थी. साथ ही दवा महंगी मिलती थी. आज यह टीबी जैसी बीमारी असाध्य नहीं है. इसका उपचार आसानी से सरकारी अस्पतालों में नि: शुल्क उपलब्ध है इसके लिए हमें थोड़ा जागरूक रहना पड़ेगा यह बीमारी शरीर के किसी अंगों में हो सकता है अगर एक सप्ताह से ज्यादा दिनों तक खाँसी रहे तो बलगम का जांच आवश्यक कराएं टीबी रोगियों को सरकार की ओर से मुफ़्त जांच व दवा उपलब्ध कराई जाती है वहीं सभी टीबी मरीजों को उसके पोशाहार के लिए प्रति माह पांच सौ रूपये भी दिया जाता है इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबन्धक मोहमद अल्लाउद्दीन, टीबी सुपरवाइजर शमशाद अली, विजय कुमार, अमित कुमार पाठक, सुनील कुमार एवं आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे
यह भी पढ़े
झारखण्ड के हजारीबाग में दरवाजा खोलने में देर हुई तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.
बिहार में किशोर को कोर्ट ने क्यों रिहा किया?
बिहार में भाजपा विधायक ने कहा,’का पर करुं श्रृंगार जब पिया मोरे आंधर’.
बिहार के आरा में बेलगाम हुए अपराधी, 24 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली.
बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, तनाव
सीवान शुक्ल टोली हनुमान मंदिर में चोरी‚ समान हुआ बरामद