हड़ताल के 14 वां दिन आशा द्वारा किया गया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
अपने मांगो के समर्थन में मंगलवार को हड़ताल के 14 वां दिन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती आशा द्वारा अपने साथ हो रही अन्याय के खिलाफ करो या मरो के स्थिति में आंदोलन को पहुंचा दिया है ।
बुधवार को नियमित टीकाकरण के लिए स्वजनों द्वारा लाए गए बच्चो का टीकाकरण को रोक दिया । आउट डोर में मरीजों के इंतजार कर रही डॉ रूपाली रस्तोगी ने बताया कि कुछ मरीजों का इलाज हुआ है लेकिन अधिकांश मरीज को अस्पताल के मुख्य द्वार पर बैठी हड़ताली आशा अंदर प्रवेश नही करने देती ।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही मालती कुंवर एवं मीरा देवी ने बताया कि सरकार जब तक उनकी मांग को पूरा नही करती वह हड़ताल पर रहेंगी । प्रदर्शनकारी आशा में रागनी सिन्हा , कमलावती देवी , मीना देवी , संगीता देवी , पार्वती देवी , गायत्री देवी , अनिता देवी , प्रेमा कुमारी , चिंता कुमारी सोना देवी आदि शामिल थी ।
यह भी पढ़े
झमाझम बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें,बढ़ी लोगों की परेशानी
प्रख्यात समाजसेवी व शोषितों वंचितों की आवाज
जनता रिकॉर्ड मतों से एनडीए को जितायेगी- दिलीप सिंह
शून्य/ज़ीरो प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) क्या है?
आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा के कारण थाना परिसर में चला ओपीडी
पानापुर में सीएससी संचालक के घर से नकदी सहित लाखो के गहनों की चोरी