राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का निधन, कोरोना से थे
संक्रमित
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का पटना में निधन हो गया है। वे 65 साल के थे और कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इसकी जानकारी खुद सुशील मोदी ने ट्विटर पर दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। मेरे भाई ने आज दोपहर 2.45 बजे अंतिम सांस ली।
तीन भाइयों में सबसे छोटे थे अशोक मोदी
भाजपा नेता ने बताया कि मेरे छोटे भाई ने रविवार दोपहर को अंतिम सांस ली। सुशील मोदी के तीन भाइयों में अशोक कुमार मोदी सबसे छोटे थे। अशोक मोदी कोरोना से संक्रमित थे और पटना के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की थी।
अशोक मोदी के निधन पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दुख जताया है। वहीं राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। इसके अलावा जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि आपके और आपके पूरे परिवार को हमारी संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
यह भी पढ़े
ममता ने बंगाल के साथ जीता नंदीग्राम का भी संग्राम, 1200 वोट से जीता, शुभेंदु अधिकारी को दी मात
शादी के चार महीने बाद पत्नी से भरा दिल, पति ने दोस्तों को दी हत्या की सुपारी
मां को बचाने के लिए मुंह से सांस देती बेटी का वीडियो वायरल, ऑक्सीजन की कमी से मौत
भगवानपुर हाट के पूर्व बीईओ के निधन पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने शोक जताया
किसी भी पार्टी के लिए चुनाव प्रबंधन का काम अब नहीं करेंगे प्रशांत किशोर
करीब 76 करोड़ में बेची गई दुनिया की दूसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट
शिक्षक नेता व वरिष्ठ पत्रकार के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता का निधन