50 हजार का इनामी बदमाश अशोक सम्राट अरेस्ट:मुंगेर में भाई भी हुआ गिरफ्तार, 2018 से था फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुंगेर में एसटीएफ और मुफस्सिल पुलिस की टीम के सहयोग से 50 हजार का इनामी अपराधी अशोक यादव उर्फ अशोक सम्राट को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ पुलिस ने बदमाश अशोक का भाई रणवीर यादव और एक अन्य विपिन यादव को गिरफ्तार किया है।
बदमाश के पास से तीन देसी कट्टा,12 गोली, एक खोखा और नगद 32 हजार रूपया बरामद किया है। इसका खुलासा बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी राजेश कुमार ने किया।गिरफ्तार इनामी अपराधी खगड़िया जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा नवासी चंद्रदेव यादव का बेटा अशोक यादव उर्फ अशोक सम्राट,भाई रणवीर यादव है इसके अलावा मथार गांव निवासी सकल प्रसाद का बेटा विपिन कुमार है।
एसटीएफ के गुप्त सूचना पर की कार्रवाई डीएसपी ने बताया कि एसटीएम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली दियारा में इनामी अपराधी अशोक सम्राट अपने कुछ साथियों के पहुंचा है और वह किसी अपराध की योजना बना रहा है।जिसके बाद एसटीएफ पुलिस ने मुंगेर डीआईओ टीम और मुफस्सिल पुलिस टीम का सहयोग लिया और सूचना के मुताबिक बताए गए स्थल की चारों तरफ से पहले घेराबंदी कर ली। जब पुलिस इनामी अपराधी का पकड़ने के लिए जाने लगी, तभी उसने और उसके साथियों को पुलिस से बचने के लिए एक फायरिंग की।
पुलिस ने इनसे कहा कि अगर वह आत्म समर्पण नहीं करता है, तो पुलिस जवाबी कार्रवाई करेगी। इसके बाद अपराधी पुलिस के घेराबंदी को देख छोटे पड़ गई और पुलिस ने अशोक यादव, भाई रणवीर यादव और विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया। 28 मई 2022 को भाई की हुई थी हत्या अशोक सम्राट कई दिनों से अपने भाइयों के साथ जमीन की मापी करवा रहा था। इसी क्रम में 28 मई 2022 को खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में मापी के दौरान ही घात लगाए अपराधियों ने अशोक सम्राट के भाई नेता यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़े
भ्रष्टाचार की शिकायत मिली, तो बर्खास्त होंगे पुलिसकर्मी : डीजीपी
मोस्ट वांटेड 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या व अपहरण समेत कई संगीन मामलों में था वांछित
सिसवन की खबरें : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
पीपीपी डाटा वैरीफिकेशन व अपडेशन के लिए दूसरे चरण में आज से लगेंगे विशेष शिविर
शंभु बॉर्डर खोलने का हाई कोर्ट का फ़ैसला ऐताहिसिक : अनुराग ढांडा