Breaking

निजी स्कूलों से बेहतर है प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर चांचूसराय

निजी स्कूलों से बेहतर है प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर चांचूसराय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बाउंड्री युक्त स्कूल,अंदर इंटरलॉकिंग व लगे छायादार वृक्ष

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। विकासखंड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर चाचूसराय में श्री नारद मीडिया की टीम ने पहुंचकर जानी हकीकत।
11:30 बजे विद्यालय पहुंचने पर देखा कि स्कूल के चारों तरफ बाउंड्रीवाल, एक गेट, अंदर इंटरलॉकिंग और कई तरह के छायादार पेड़ व सुगंधित फूल लगे हुए हैं।

सभी शिक्षक अपनी-2 कक्षा में छात्रों को पढ़ाते हुए मिले। सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया की इस विद्यालय में प्रधानाचार्य मृदुलिका पाठक, शिक्षामित्र गीता देवी व शिव देवी सहित चार शिक्षक है।

इस विद्यालय में कुल 105 छात्र पंजीकृत हैं लेकिन आज मात्र 40 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित हैं। विद्यालय की कक्षा-5 में जाकर छात्रा जूली से पूछा की स्कूल कितने बजे खुलता और कितने बजे बंद होता है तो उन्होंने बताया कि 9:00 बजे स्कूल खुलता है और 3:00 बजे छुट्टी हो जाती है सभी शिक्षक हम बच्चों को हिंदी, गणित, संस्कृत सहित सभी विषय पढ़ाते हैं।

सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए प्रतिदिन विद्यालयों में गरमा गरम भोजन देने का कार्य कर रही है। जब तरुणमित्र टीम ने रसोईघर में जाकर देखा तो मीनू के अनुसार दाल-रोटी रसोईया कुसुम देवी व सीता बना रही थी। वही प्राथमिक विद्यालय अशोक चान्चूसराय के बगल में प्राइवेट स्कूल समाजसेवी इंटर कॉलेज चलता है लेकिन उससे कहीं ज्यादा बेहतर सुविधाए प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर चाचूसराय में है।

कायाकल्प योजना अंतर्गत विद्यालय के प्रत्येक कमरे का रंग-रोगन किया गया है और फर्स टाइल्स से सुसज्जित है। छात्र-छात्राएं बेंचों पर बैठकर ही पढ़ाई करते हैं।

यह भी पढ़े

पेंशनर संघ के सदस्यों ने दर्जनों वृद्ध पेंशनरों को किया समानित

आग लगने से चार दर्जन से अधिक धान लगा बोझा जलकर हो गया राख

अवैध खनन की सूचना देने पर भड़के दरोगा जी द्वारा किए अभद्रता के विरोध में पुलिस आयुक्त से मिला जिला पंचायत सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल

रामनगर की बेटी आकांक्षा वर्मा का स्वागत

बाइक सवार पर अपराधियों ने की फायरिंग:बाल-बाल बचा व्यक्ति

सीवान के छोटपुर रेलवे अंडर पास बन रहा परेशानी का सबब

सीवान के छोटपुर रेलवे अंडर पास बन रहा परेशानी का सबब

Leave a Reply

error: Content is protected !!