दरोगा के पद पर आशुतोष का हुआ चयन, गांव में खुशी का माहौल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
दरोगा पद के लिए सरकार द्वारा चयन में भगवानपुर प्रखंड के सारी पट्टी गांव के स्व. सुरेन्द्र साह का पुत्र आशुतोष कुमार गुप्ता का चयन होने की खबर से गांव में खुशी का माहौल हो गया है । गांव के लोग आशुतोष के घर पहुंच उसके स्वजनों को इस सफलता के लिए बधाई दे रहे है ।
आशुतोष बचपन से एक मेधावी छात्र के रूप में था । वह वर्तमान में पटना रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था । आशुतोष मैट्रिक परीक्षा एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर से वर्ष 2008 में पास किया था । वहीं इंटर एवं स्नातक की परीक्षा सारण जिले के हाफिजपुर कालेज से पास किया था । उसके पढ़ाई के प्रति लग्न देख उसका बड़ा भाई संतोष कुमार गुप्ता ( शिक्षक ) उसे पटना रख कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराते थे ।
चार भाई एवं एक बहन में आशुतोष दूसरे नंबर पर है । साधारण परिवार में जन्मा आशुतोष की माता द्रोपदी देवी पुत्र के दरोगा पद पर चयन होने पर भगवान भोले नाथ की कृपा बताती है ।
आशुतोष को बधाई देने वालो में मनमोहन सिंह , चुन्नू पांडेय , गुड्डू रस्तोगी , विकास कुमार रस्तोगी , धीरज कुमार गुप्ता , अभिषेक कुमार , गोलू रस्तोगी आदि शामिल है ।
यह भी पढ़े
हर मिनट में 26, तो चीन में 10 और यूएस में महज तीन बच्चों का होता है जन्म.
राजद के वरिष्ठ नेता रमई राम का निधन, 9 बार रहे थे विधायक
पैक्स प्रबंधक व अध्यक्षों की हुई बैठक
बिहार में फिर तेजी से पाँव रहा है कोरोना, एक दिन में मिल गए 565 नए संक्रमित
कटिहार जिले को मिली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश 14 नई एम्बुलेंस
सघन दस्त पखवाड़ा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का किया जाएगा अनुपालन : सिविल सर्जन