वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में माधुरी देवी के स्मृति में गर्ल्स एवं बॉय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में अश्वनी यादव एवं विग्नेश पांडे का शानदार प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, 10 दिसंबर 2022 / पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में सिगरा स्टेडियम वाराणसी के मैदान में चल रहे हैं स्वर्गीय माधुरी देवी स्मृति गर्ल्स एवं ब्वायज जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अंडर 40 वर्ग का मैच हुआ जिसमें पहला मैच पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम ने सनशाइन नोबेल पब्लिक स्कूल को 50 रनों से हरा दिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए जिसमें कप्तान अश्विनी यादव ने शानदार 37 गेंद पर 89 रन बनाए राजवीर सिंह ने 19 रन बनाए सनशाइन स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुमित ने एकमात्र विकेट पाया जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनशाइन नोबेल स्कूल की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना पाई जिसमें प्रियांशु पांडे ने सर्वाधिक 32 रन सुमित ने 22 रन एवं नमन ने 14 रन बनाए ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राजवीर विग्नेश एवं सलोनी ने एक-एक विकेट लिए।
आज दिन का दूसरा मैच सनसाइन नोबल स्कूल की टीम का पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड की टीम से हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड की टीम 16 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए जिसमें धनेश जायसवाल ने नॉट आउट तेज 11 गेंद पर 39 रन बनाए विपुल सिंह ने 20 रन एवं सलोनी ने 19 रन बनाए दीप्तेश ने 14 रन बनाए सनशाइन स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुमित ने दो विकेट एवं हर्ष ने एक विकेट लिया जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनशाइन नोबल पब्लिक स्कूल की टीम बाएं हाथ के स्पिनर विग्नेश पांडे के हैट्रिक सहित 7 विकेट एवं लक्ष्य पांडे के 3 विकेट के कारण 6 ओवरों में 24 रन बनाकर आल आउट हो गए ।
आज के मैच के मुख्य अतिथि वाराणसी व्यापार मंडल के संगठन मंत्री श्री सुनील कुमार गुप्ता जी थे मुख्य अतिथि महोदय ने आज प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का काफी उत्साह वर्धन किया उक्त अवसर पर श्री आकाश मिश्रा श्री आनंद सिंह एवं आयोजन सचिव अजय मिश्र विशेष रूप से मौजूद थे।