अश्विनी ने सारण जिला का नाम किया रौशन
प्रीवेंटिव ऑफिसर के पद पर हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया, छपरा(बिहार):
सारण में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है. हाल के दिनों में इनमें लगातार वृद्धि देखने को मिली है. इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ा है. इस बार वो नाम अश्विनी कुमार का है. अश्विनी ने स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2019 उतीर्ण कर जिला का नाम रौशन किया है. उन्हें 967 वां रैंक प्राप्त हुआ है. उनका चयन प्रीवेंटिव ऑफिसर के पद पर हुआ है.
अश्विनी की इस उपलब्धि से उनके माता पिता तो खुश हैं ही, उनके जानने वाले और सगे संबंधियों सहित सारण वासियों में भी हर्ष व्याप्त है. अश्विनी के अकादमिक करियर की बात करें तो उनकी प्रारंभिक शिक्षा छपरा सेंट्रल स्कूल से हुई है उन्होंने 2009 में सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास की जबकि 2016 में मणिपाल विश्विद्यालय जयपुर से उन्होंने बी. टेक. की डिग्री हासिल की.
इनके पिता सूर्य नारायण सिंह बिहार सरकार के अधिकारी है और वर्तमान में सारण में ही जिला पशुपालन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, वहीं माता अनु प्रिया सिंह शहर के रामचंद्र प्रसाद आर्य शिशु मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं.
अश्विनी के भाई आशीष कुमार बीसीए कर के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं. अश्विनी बताते हैं कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम के अलावे कोई विकल्प नही है.
वे अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा मम्मी और छोटे भी को देते हुए कहते हैं कि पापा का प्रोत्साहन, मम्मी का त्याग और छोटे भाई का सहयोग ने उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने में काफी मदद की है.
यह भी पढ़े
छपरा में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव, 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका और 5 सहेलियों ने खा लिया जहर, तीन की मौत
सहेली के घर से लौट रही नाबालिग लड़की को अगवा कर गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित सिलाई कटाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित
सामाजिक समरसता के मजबूत हस्ताक्षर थे महापंडित राहुल सांकृत्यायन
एक नजर में : बिहार में 6 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर
हाफिज सईद का बेटा तलहा ‘नामित आतंकवादी’ घोषित