अश्विनी चौबे का छलका दर्द,चुनाव के बाद षड्यंत्रकारी नंगे होंगे

अश्विनी चौबे का छलका दर्द,चुनाव के बाद षड्यंत्रकारी नंगे होंगे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

क्या सच्चिदानन्द राय महराजगंज से निर्दलीय चुनाव लडेंगे?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के बक्सर लोक सभा सीट पर बीजेपी की परेशानी बढ़ने लगी है. सोशल मीडिया पर बक्सर से बीजेपी के पूर्व सांसद अश्विनी चौबे वीडियो वायरल होने के बाद इसपर चर्चा तेज हो गई है.बीजेपी से टिकट कटने के बाद वो हाल के दिनों में काफी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका जो एक वीडियो वायरल हो रहा है

उसमें अश्विनी चौबे कहते नजर आ रहे हैं कि पार्टी ने क्या समझा-नहीं समझा यह हम नहीं जानते हैं, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी थे जो चुनाव के बाद नंगे होंगे. अभी नामांकन बाकी है, बहुत कुछ होने वाला है, चिंता मत करो, कुछ भी होगा मंगलमय होगा.

मैंने कभी हाथ नहीं फैलाया

अश्विनी चौबे ने कहा कि कुछ लोगों कहते हैं कि मैं उनका उत्तराधिकारी हूं. जो लोग ऐसा कह रहे हैं वे कान खोलकर सुन लें अश्विनी चौबे का उत्तराधिकारी सिर्फ एक ही है वह भी अश्विनी चौबे ही हैं. वे चाहे वह हमारे बेटे हो या बहू हो. हमारा उत्तराधिकारी कोई नहीं हो सकता है. जीवन में अपने लिए मैंने कभी हाथ नहीं फैलाया है. अंतिम सांस तक हाथ नहीं फैलाऊंगा. यही हमारी पूंजी है. हमारे लोगों ने कहा आपका टिकट कट गया है. शायद आप ब्राह्मण थे इसलिए आपको टिकट नहीं मिला. इसपर उन्होंन कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं होता, ब्राह्मण संस्कार होता है. यह नकली लोग कान खोलकर सुन लो.

बक्सर मेरी कर्मभूमि है

अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर वासियों मैंने आपका नमक खाया है. यह मेरे पूर्वजों की धरती है. हमने अपने पूर्वजों का नमक खाया हूं, इसलिए मैं कभी भी बक्सर नहीं छोड़ सकता.क्योंकि बक्सर मेरी कर्मभूमि है और मेरे पूर्वजों की भूमि है. इसलिए मैं बक्सर कैसे छोड़ सकता हूं? आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. मैं ही रहूंगा बक्सर में- मैं ही रहूंगा. आपका बेटा आपका भाई अश्विनी चौबे ही बक्सर में दिखाई देगा‌. तमाम अफवाह फैलाने वाले जितने भी लोग हैं वह ध्वस्त हो जाएंगे. बताते चलें कि बीजेपी ने बक्सर लोकसभा सीट से अश्विवनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है.

क्या सच्चिदानन्द राय महराजगंज से निर्दलीय चुनाव लडेंगे?

सच्चिदानन्द राय महराजगंज से निर्दलीय चुनाव लडेंगे. इस बात की जानकारी सच्चिदानन्द राय ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए दी. बताते चलें कि महागठबंधन में महाराजगंज लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है. हालांकि, कांग्रेस ने अब तक यहां से अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. इसी बीच सच्चिदानंद राय ने महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर सियासी हलचलें बढ़ा दी है.

सच्चिदानंद राय बीजेपी से बागी होकर एमएलसी का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उनकी जीत भी हुई थी. राजनीति गलियारों में इनकी जीत को लेकर प्रशांत किशोर की भूमिका की भी बड़ी चर्चा हुई थी. अब यह देखना होगा कि क्या लोकसभा में भी सच्चिदानन्द राय को प्रशांत किशोर का समर्थन मिलेगा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!