ASIA CUP: सुपर-4 के मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका

ASIA CUP: सुपर-4 के मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका

रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर; यह ऑलराउंडर लेगा जगह

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत का मुकाबला 4 सितंबर को पाकिस्तान से हो सकता है। हालांकि, इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। उसके स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि बीसीसीआई की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रविंद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को नामित किया है। रविंद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनके प्रतिस्थापन, अक्षर पटेल को पहले टीम में स्टैंडबाय में से एक के रूप में नामित किया गया था। अक्षर पटेल जल्द ही दुबई में टीम में शामिल होंगे।

एशिया कप 2022 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

रविंद्र जडेजा ने 29 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 35 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे। हालांकि, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाया था। बल्लेबाजी का उन्हें मौका नहीं मिला था।

रविंद्र जडेजा ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में एशिया कप का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। रविंद्र जडेजा ने एशिया कप में अब तक 23 विकेट लिए हैं। वह एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 22 विकेट लेने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को पछाड़ा है। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी 5 रिकॉर्ड बनाए थे।

यह भी पढ़ेगा

किसके दम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं नेता ?

सभी प्रखंडों में डोर टू डोर एसपी पाउडर का किया जाएगा छिड़काव

दुबई में सीवान के लाल डाक्टर अभिमन्नयु द प्राइड ऑफ होमियोपैथी सम्मान से  हुए सम्मानित 

बिहार में एक मां ने अपनी तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला

बिहार में एक मां ने अपनी तीन बेटियों को गला दबा कर मार डाला

Leave a Reply

error: Content is protected !!