ऐप पर पढ़ें
एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट के बोर्ड के बीच ठनी हुई है। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को वहां जाने से साफ मना कर दिया है। वहीं, पीसीबी अपने यहां टूर्नामेंट का आयोजन करने पर अड़ा हुआ है। पीसीबी ने इसके लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव भी दिया, जिसके तहत भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जा सकते हैं और अन्य टीम पाकिस्तान में खेलेंगी। इसके अलावा, ऐसी भी खबरें आई थी कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छिननी सकती है और श्रीलंका में टूर्नामेंट खेला जा सकता है।
हालांकि, अब बताया जा रहा है कि आईपीएल 2023 प्लेऑफ के दौरान एशिया कप को लेकर कोई फैसला हो सकता है। बता दें कि प्लेऑफ की शुरुआत 23 मई से हो रही है। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा प्लेऑफ अटैंड करने के लिए भारत आ रहे हैं। उनके साथ कई अन्य लोग भी आएंगे। शम्मी का कहना है कि वह भारत आकर एशिया कप पर बातचीत करेंगे और आने वाले हफ्ते में किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकता है। शम्मी हाल ही में एसएलसी के दोबारा अध्यक्ष चुने गए हैं।
शम्मी ने रविवार को श्रीलंका में संवाददाताओं से कहा, ”हमें भारत में आईपीएल प्लेऑफ देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस ट्रिप के दौरान एशिया कप 2023 पर भी चर्चा होगी। अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। लेकिन मुझे लगता है कि एशिया कप 2023 के भाग्य का फैसला अगले हफ्ते हो सकता है।” यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चर्चा से क्या निकलकर आता है।। बता दें कि पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने कुछ दिन पहले धमकी दी कि अगर बीसीसीआई ने एशिया कप पर तर्कसंगत निर्णय नहीं लिया तो पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार कर सकता है। वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है।