नीट परीक्षा मे 647 अंक लाकर आसिफ ने नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहा गांव निवासी एवं सोनपुर में पदस्थापित शिक्षक जाहिद हुसैन के भतीजे आसिफ रेहान ने नीट की परीक्षा में 647 अंक लेकर पूरे गांव का नाम रौशन किया है .
आसिफ के पिता जाकिर हुसैन दिल्ली मे केन्द्रीय जीएसटी विभाग मे कार्यरत है जबकि मां रव्या कबीर एक गृहिणी है . आसिफ दिल्ली मे ही डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारिका दिल्ली से दसवीं 77% अंक तथा आकाश पब्लिक स्कूल दिल्ली से 10+2 की परीक्षा 85% अंक से पास की है .
आसिफ दिल्ली स्थित आकाश कोचिंग सेन्टर में कोचिंग कर रहा था . 2023 की नीट परीक्षा में आसिफ का आल इंडिया रैंक 7832 तथा ओबीसी रैंक 2879 है .
आसिफ की इस सफलता पर जिलापार्षद रत्नेश भाष्कर, पूर्व मुखिया सभापति राय ,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह, रमेश साह, डॉ .लक्ष्मण प्रसाद, सुभाष प्रसाद, सुशील पाण्डेय, लगन राम,विपिन साह आदि ने बधाई दी है .
यह भी पढ़े
टोका फंसा बिजली जला रहे तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जब समाजसेवी ने खुद उठा ली कुदाल ….
तपने के बाद निखरती है ‘ग्रीन डायमंड’,कैसे?