ऑपरेशन के दौरान मांगी चाय, नहीं मिली तो महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़कर निकल गया डॉक्टर

ऑपरेशन के दौरान मांगी चाय, नहीं मिली तो महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़कर निकल गया डॉक्टर

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है। ऑपरेशन के दौरान चाय न मिलने पर डॉक्टर ने महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़कर निकल गया। घटना शुक्रवार, 3 नवंबर को हुई थी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जानकारी के मुताबिक, मौदा तहसील के सरकारी अस्पताल में परिवार नियोजन के लिए 8 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया जाना था। इन महिलाओं का ऑपरेशन डॉक्टर तेजरंग भालवी को करना था। शुरुआत के चार ऑपरेशन तो डॉक्टर साब ने निपटा दिए, लेकिन फिर उन्हें चाय पीने का मन होने लगा। लेकिन अस्पताल में चाय न मिलने से वह भड़क गए और नाराज होकर ऑपरेशन बीच में ही छोड़कर निकल गए। बावजूद इसके कि बाकी बची चार महिलाओं को एनेस्थीसिया दिया जा चुका था।

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला चिकित्सा अधिकारी को फोन कर बाकी के ऑपरेशन के लिए दूसरे डॉक्टर को भेजने का आग्रह किया गया। जिला चिकित्सा अधिकारी ने दूसरे अस्पताल से डॉक्टर को बुलाया और ऑपरेशन पूरा कराया।

घटना के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना पर नागपुर जिला परिषद के सीईओ सौम्या शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। अगर चाय के लिए डॉक्टर ऑपरेशन छोड़कर जा रहे हैं तो ऐसे डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।

इस घटना से स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है। डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजों की जान को खतरा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!