Breaking

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास
* तीनों सड़कों कुल लंबाई है 5.95 किलोमीटर
*कुल प्राक्कलित राशि है 745.945 लाख रुपये

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार  विधानसभा अध्यक्ष सह सीवान सदर विधायक अवधबिहारी चौधरी ने मंगलवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड और सीवान विधानसभा क्षेत्र की तीन सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने 393.652 लाख रुपये की लागत से आलापुर पीडब्ल्यूडी पथ से लौवान मोड़ तक 2.850 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। जबकि विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने सियाड़ीकर्ण से त्रिलोकाहाता तक 2.150 लंबी सड़क का शिलान्यास किया।

जिसकी प्राक्कलित राशि235.809 लाख रुपये है। वहीं उन्होंने मथुरापुर दुर्गामंदिर से शिवमंदिर तक 950 मीटर लंबी सड़क शिलान्यास किया,जो 116.484 लाख रुपये की राशि से बनेगी। इस प्रकार विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी कुल 5.95 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया।जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 745.945 लाख रुपये है। सड़कों का शिलान्यास किए जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के शहर से गांव तक का विकास कराना उनकी प्रतिबद्धता है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का कोई कोना नहीं बचेगा, जो विकास कार्य से वंचित रह जाय। यदि जनता जनार्दन का प्रेम,स्नेह, आशीर्वाद और सहयोग मिलता रहा तो क्षेत्र का चहुमुखी विकास करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में विकास की गति ठहर-सी गयी थी।इसलिए और मेहनत और लगन से कार्य किया जा रहा है।

सड़कें विकास का रास्ता खोलती हैं,इसलिए इनका विकास सबसे जरुरी है।इस मौके पर मुखिया चंद्रमा राम,सामाजिक कार्यकर्ता रिंकु तिवारी, मुखिया आलमगीर, पूर्व मुखिया पैक्स अध्यक्ष सुरेश सिंह, जितेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया हसमुद्दीन खान,अनिल यादव, सुदर्शन यादव,कंहैया प्रसाद गुप्ता संजय प्रसाद, सरवर अली, मेंहदी हसन,मजीबुल रहमान, अवधेश सिंह, उमाचरण कुशवाहा, चांद मियां, श्यामदेव मिश्र, अशोक चौधरी, भरत प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, विनोद प्रसाद कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे

यह भी पढ़े

क्या अमेरिका यूक्रेन की तरह इजरायल को छोड़ने जा रहा है?

क्या किसी भी देश के लिए गरीबी एक बदनुमा दाग है?

अमीर बनने के 187 वास्तु सूत्र और उपाय | Vastu Tips For Money in Hindi

देश के कई शहरों में इनकम टैक्स की रेड, बिहार के नेता के करीबी कारोबारियों के ठिकाने भी शामिल

Leave a Reply

error: Content is protected !!