विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने किया कैलखुर्द छठघाट का शिलान्यास
* लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष का गाजे-बाजे के साथ किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने शनिवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के कैलखुर्द में धार्मिक अनुष्ठान के बीच छठघाट का शिलान्यास किया। विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी के करीब 14 लाख रुपये की लागत से कैलखुर्द छठघाट का शिलान्यास करने जैसे ही पहुंचे, कैलटोला मठिया के रंगवा टोला के लोग छठघाट स्थल पर पहुंचकर रंगवा टोला में छठघाट बनवाने का लगातार आग्रह करने लगे।
इस पर रंगवा टोला के स्त्री-पुरुषों को न केवल रंगवा टोला में छठघाट बनवाने का आश्वासन दिया,बल्कि रविवार से रंगवा टोला छठघाट का निर्माण कार्य आरंभ होने का ऐलान किया। इस प्रकार अब कैलखुर्द और रंगवा टोला में छठघाटों के निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा। उनके बड़हरिया प्रखंड के ज्ञानी मोड़ बाजार पहुंचते ही गाजे-बाजे और फूलमालाओं से विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी ने विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आचार्य पं गिरीशदेव मिश्र और पं भगवान जी दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ छठघाट स्थल की पूजा -अर्चना की। नारियल फोड़े गये। इस मौके विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने कहा कि छठघाट के निर्माण से क्षेत्र की छठव्रती मां-बहनों को भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने और पूजा-पाठ करने में सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास और जनाकांक्षाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। विकास कार्यों को जनभावनाओं के अनुरूप धरातल पर उतारा जा रहा है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। सरकार में विकास कार्यों की गति थमने नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है,जो शीघ्र बनकर तैयार हो जायेंगी। इस अवसर पर राजद नेता प्रो महमूद हसन अंसारी, मुखिया सह राजद नेता चंद्रमा राम, सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी, अनिल यादव,विद्या चौबे, सरवर आलम,ललन कुशवाहा, बालकिशोर रंगवा, ध्रुप चौबे,अर्जुन महतो, सर्वजीत सिंह,नरेश बांसफोर, बीजेंद्र पासवान आदि साथ बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
बगहा: हाथ में पिस्टल लहराते नाबालिग का रील्स हुआ वायरल,कारवाई के मूड में बिहार पुलिस
नालंदा में गल्ला व्यवसायी लूटकांड में तीन अपराधी धराये, लूट के 11 हजार रुपए बरामद
ऑटो ड्राइवर के वेश में लुटेरे, पटना पुलिस ने गैंग को दबोचा, जानें कैसे करते थे लोगों को टारगेट
बालू घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, सुरेंद्र जिंदल गिरफ्तार
उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूट मामले में 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
नाव हादसे के चार दिन बाद भी लापता चार लोगों की नहीं हो सकी बरामदगी!
दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में भूकंप, 6.4 तीव्रता के झटके
बिहार से गये खेलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत